22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक आर्यन के बाद विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती है सारा अली खान! कॉफी विद करण में किया खुलासा,VIDEO

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करण जौहर ने काफी विद करण सीजन 7 का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सारा अली खान और जान्हवी कपूर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान जब करण सारा से पूछते हैं कि आपका क्रश कौन है, जिसपर सारा विजय देवरकोंडा का नाम लेती है.

Koffee With Karan Season 7 : करण जौहर के हिट चैट शो, कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) का आगाज हो चुका है. पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह दिखाई दिए थे. ऐसे में अब दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर कॉफी काउच पर नजर आएंगी. करण ने इस एपिसोड का एक टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीजर काफी मजेदार है. दोनों अदाकारा एक दूसरे संग जमकर मस्ती कर रही हैं और कई सारे सीक्रेट रिविल कर रही है.

विजय देवरकोंडा को क्रश मानती हैं सारा

लेटेस्ट टीजर में करण सारा से उनके क्रश का खुलासा करने को कहते हैं. जिसपर पहले में एक्ट्रेस नाम लेने से इनकार कर देती है. हालांकि बाद में वह मान जाती है और विजय देवरकोंडा का नाम लेती है. उनके बगल में जान्हवी अपनी हंसी नहीं रोक पाती और वह जोर-जोर से हंसने लगती है. बाद में करण कहते हैं कि कैसे जान्हवी को अक्सर विजय के साथ देखा जाता है. सारा उनसे पूछती है, बस यह सुनिश्चित करने के लिए, “क्या आप उसे पसंद करते हैं?”सारा की बात सुनकर जान्हवी काफी हैरान रह जाती है.

Also Read: Koffee with Karan 7: इस वजह से करण जौहर के शो में शामिल नहीं होंगे शाहरुख खान, हुआ खुलासा
सारा ने अपने एक्स को लेकर कही ये बात

इसी टीजर में आगे, करण जौहर ने सारा से उपने ‘एक्स’ के बारे में कुछ कहने के लिए कहते है, जिसपर वह कहती है, “वह सबका एक्स है.” करण ने हाल ही में खुलासा किया था कि सारा और कार्तिक ने वास्तव में एक दूसरे को डेट किया था. आपको बता दें कि कॉफी विद करण के पहले सीजन में सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थी. इस दौरान सारा ने खुलासा किया था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती है. कॉफी विद करण सीजन 7 में पिछले हफ्ते आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ शुरू हुआ. अगला एपिसोड 14 जुलाई को टेलीकास्ट होगा.

‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 में दिखेंगे ये स्टार्स भी

‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 की शुरुआत रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ हुई. ‘गली बॉय’ की जोड़ी करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली आगामी फिल्म ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए फिर से एक साथ है. आनेवाले एपिसोड में बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनिल कपूर, सामंथा रूथ प्रभु, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, कृति सनोन जैसे कई सेलेब्स शो की शोभा बढ़ाएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel