25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kota Factory season 3 OTT Release: जानना चाहते हैं कोटा फैक्ट्री सीजन 3 की रिलीज डेट, तो अभी सॉल्व करें ये कैलकुलेशन

Kota Factory season 3 OTT Release: द वायरल फीवर की ओर निर्देशित और जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का हर कोई इंतजार कर रहा है. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक धमाकेदार टीजर के साथ फाइनली बता ही दिया कि दर्शक इसे किस महीने में देख सकते हैं.

Kota Factory season 3 OTT Release: ऐसा लग रहा है कि साल 2023 जीतेंद्र कुमार का है. हाल ही में, उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई. इसे दर्शकों से काफी प्यार मिला. सभी ने सीरीज को ब्लॉकबस्टर बताया. अब, फैंस और अधिक उत्साहित हैं, क्योंकि कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कोटा फैक्ट्री 3 की घोषणा करते हुए एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया, जिसमें बताया गया है कि अपकमिंग वेब सीरीज कब रिलीज होगी.


कोटा फैक्ट्री सीजन 3 की अनाउंसमेंट ने फैंस को किया एक्साइटेड
पंचायत 3 की तरह, कोटा फैक्ट्री 3 के मेकर्स भी रिलीज की तारीख के बारे में फैंस को बड़ा हिंट दिया है, जिससे सभी के दिलों में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. शेयर किए गए वीडियो में जितेंद्र कुमार उर्फ ​​जीतू भैया रिलीज डेट पूछने वाले कमेंट्स के बारे में बात कर रहे हैं. वह मजाक में कहते हैं कि कमेंट सेक्शन में पूरी उपस्थिति होती है, लेकिन लोग उनकी तस्वीरों पर ज्यादा कमेंट नहीं करते हैं. उनका कहना है कि कोटा फैक्ट्री 3 जल्द आ रहा है और जून में ये रिलीज होगी. वह कहते हैं कि फैंस को कोटा फैक्ट्री 3 की रिलीज की तारीख के बारे में पता चल सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें बोर्ड पर दिए गए मैथमेटिक्स सवाल को हल करना होगा.

Kota Factory season 3

Read Also- Panchayat 3 के अगर हैं फैन, तो इन वेब सीरीज को भी OTT पर जरूर देखें… हंसी के साथ मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट


कोटा फैक्ट्री के बारे में
कोटा फैक्ट्री सौरभ खन्ना की ओर से निर्मित और राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित है. कहानी वैभव नाम के एक लड़के से शुरू हुई, जो जेईई और एनईईटी की पढ़ाई के लिए कोटा आता है. जीतू भैया की भूमिका जीतेन्द्र कुमार ने निभाई है. वह एक इंस्टीट्यूट में फिजिक्स लेक्चरर हैं. वह वैभव के लिए मार्गदर्शक बन जाते हैं और हर कदम पर उसकी मदद करते हैं. कोटा फैक्ट्री का दूसरा सीजन जेईई परीक्षा के नतीजों के साथ समाप्त हुआ और हर तरफ जश्न मनाया गया. हालांकि, क्या वैभव ने परीक्षा पास कर ली? ये कोटा सीजन 3 में ही देखने को मिलेगा.

Read Also- Kota Factory से लेकर Jamtara तक, इन वेब सीरीज को IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग, जरूर OTT पर करें एंजॉय

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel