Kota Srinivasa Rao Death: साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव अब हमारे बीच नहीं रहे. 83 साल की उम्र में उन्होंने 13 जुलाई को हैदराबाद में अपने घर पर अंतिम सांस ली. उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे श्रीनिवास राव के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को उदास कर दिया है. 10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के कांकीपाडु में उनका जन्म हुआ था. उनके पिता सीता राम अंजनेयुलु डॉक्टर थे.
750 से अधिक फिल्मों में कर चुके थे अभिनय
शुरुआत में कोटा भी पिता की राह पर चलना चाहते थे, लेकिन पढ़ाई के दौरान ही उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया. कॉलेज में पढ़ाई करते वक्त उन्होंने थिएटर से जुड़कर अपनी एक्टिंग का सफर शुरू किया. साल 1978 में उन्होंने फिल्म ‘प्राणम खरीदु’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और करीब 750 फिल्मों में काम किया. खलनायक से लेकर कॉमिक रोल तक उन्होंने हर किरदार को जीवंत कर दिखाया. उनकी एक्टिंग ने उन्हें फैंस के दिलों में खास जगह दिलाई.
भारत सरकार ने दिया था पद्म श्री सम्मान
कोटा श्रीनिवास राव को उनके बेहतरीन योगदान के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया. 2015 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान दिया था. उन्होंने तेलुगू सिनेमा के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था. उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर को होगा. उनके चाहने वाले और कई बड़े फिल्मी सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने दी सांत्वना
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोटा श्रीनिवास राव ने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता और उनका जाना तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि श्रीनिवास राव ने 1999 में विधायक बनकर जनता की सेवा भी की थी. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को सांत्वना दी और अपनी संवेदनाएं भेजी.
ये भी पढ़ें: Top 10 Movies on Netflix: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, नेटफ्लिक्स पर इन 10 फिल्मों का चल रहा राज, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 and Dhadak 2 Trailer को देखकर ऐसा आया यूजर्स का रिएक्शन, जानिए किसका चलेगा बॉक्स ऑफिस पर जादू?