24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kumkum Bhagya Upcoming Episode : अपनी ही शादी से गायब हुई मीरा, प्रज्ञा अभि की जिंदगी में आएगा नया मोड़

kumkum bhagya upcoming episode 16 january 2021 meera go missing her own wedding ceremony pragya shocked bud : सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) दर्शकों फेवरेट शो बना हुआ है. जारी ट्रैक के अनुसार, अभि और मीरा की शादी की रस्‍में हो रही है. अभि किसी भी हालत में अभि और मीरा की शादी रोकना चाहती है.

Kumkum Bhagya Upcoming Episode : सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) दर्शकों फेवरेट शो बना हुआ है. जारी ट्रैक के अनुसार, अभि और मीरा की शादी की रस्‍में हो रही है. अभि किसी भी हालत में अभि और मीरा की शादी रोकना चाहती है. इधर आलिया, मीरा को स्‍टोर रूम में बंद कर देती है. दूसरी तरफ अभि चाहता है कि प्रज्ञा उसके पास लौट आए लेकिन वो चुप है. अब शो के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आने को तैयार है.

इस बीच, अभि ने पूरब के सामने खुलासा किया कि वो और मीरा इसलिए शादी को कर रहे हैं ताकि प्रज्ञा को उसके प्‍यार का एहसास हो और वो इस शादी को रोक दे. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभि इंतजार करता है कि प्रज्ञा आये और इस शादी को रोक दे, लेकिन इस बीच पंडित जी दूल्‍हा और दुल्‍हन को मंडप पर आने के लिए कहते हैं.

अचानक ताई जी वहां आएंगी और सबको बताएंगी कि मीरा अपने कमरे में नहीं है और वो कहीं भी मिल नहीं पा रही हैं. जबकि बलजीत कहेंगे कि उसके ताने के कारण वो शादी छोड़कर चली गई है. क्‍या प्रज्ञा इस शादी को रोकेगी? क्‍या मीरा शादी के लिए मंडप पर पहुंचेगी? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Also Read: Anupama Upcoming Episode: वनराज ने अनुपमा से कही अपनी दिल की बात, पूछ लिया इतना बड़ा सवाल

इससे पहले आपने देखा कि, प्रज्ञा अभि को हल्दी लगाती है और गलती से उस पर गिर जाती है. अभि के गाल पर हल्दी गलती से प्रज्ञा के गाल को भी छू जाती है. अभि वहां से निकलता है और मीरा को अकेला छोड़ देता है. मीरा कहती है कि हल्दी उसके गाल पर खुजली कर रही है और उसे धोने जाती है. अभि, प्रज्ञा को समझाते हैं कि प्रज्ञा हमलोग अगर एक दूसरे से दूर हो गए तो तुम मुझे खो बैठोगी. इसलिए अब तुम ही हमारे रिश्ते को बचा सकती हो.

बता दें कि जी टीवी पर प्रसारित होनेवाला ‘कुमकुम भाग्य’ टीवी की दुनिया में लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किये गए इस सीरियल को आज भी दर्शक खूब पसंद करते हैं. ‘कुमकुम भाग्य’ में क्या होगा आगे, यह जानने के लिए टीवी से पहले इसका प्रीमियर एपिसोड जी5 क्लब पर देखा जा सकता है. अभि और प्रज्ञा की कहानी लोगों को बांधे हुए है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel