22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Spoiler Alert : ऋषभ ने दिया प्रीता का साथ, लूथरा हाउस में इंट्री करके पृथ्वी ने बढ़ायी शर्लिन की मुसीबत

Kundali Bhagya Spoiler Alert : 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) सीरियल लगातार टीआरपी की रेस में टॉप पर है. इसे पसन्द किये जाने का कारण है शो की दिलचस्प कहानी. इन दिनों शो में दिखाया गया है कि प्रीता महिला मोर्चा के सदस्यों के साथ लूथरा परिवार पहुंचने के बाद करण से कहती है कि वह उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करें. लेकिन फिर भी वो इस रिश्ता को नहीं मानता.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) सीरियल लगातार टीआरपी की रेस में टॉप पर है. इसे पसन्द किये जाने का कारण है शो की दिलचस्प कहानी. इन दिनों शो में दिखाया गया है कि प्रीता महिला मोर्चा के सदस्यों के साथ लूथरा परिवार पहुंचने के बाद करण से कहती है कि वह उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करें. लेकिन फिर भी वो इस रिश्ता को नहीं मानता.

प्रीता की बातें सुनकर करण उसे घर से बाहर निकलने के लिए कहेगा. इस पर करण का भाई ऋषभ प्रीता का पक्ष लेता है. शर्लिन इसका फायदा उठाकर करण और ऋषभ के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश करती है. लेकिन इसमें भी वो सफल नहीं हो पाती है और करण के गुस्से का शिकार हो जाती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जहां प्रीता हमेशा घरवालों से अच्छे से बात करती थी, अब सबसे बदतमीजी से बात करेगी. इस बार प्रीता का एक नया ही रूप लूथरा हाउस के लोग देखेंगे. प्रीता शर्लिन और माहिरा के प्लान को फेल करने के लिए ये सब करेगी. वहीं, पृथ्वी प्रीता को खोजता हुआ लूथरा हाउस पहुंच जाएगा और उसे वहां देखकर शर्लिन के होश उड़ जाएंगे. शर्लिन पृथ्वी से लूथरा हाउस से जाने के लिए कहेगी. पृथ्वी इस वादे के बाद वहां से जाता है कि शर्लिन प्रीता को जल्द ही घर से निकाल बाहर कर देगी.

Also Read: Bigg Boss 14 की डेट क्या एनाउंस हो गई? जानिए कब शुरू होगा Salman Khan का शो और क्या है मीडिया लेटेस्ट अपडेट

वहीं, इधर करण पुलिस को बुलाता है और कहता है कि प्रीता ने उससे धोखे से शादी की है. करण की बात सुनकर प्रीता चौंक जाती है, और पुलिस से कहती है कि उसके पास सबूत है कि करण ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया थआ, लेकिन करण ने उसे बीच रास्ते में ही छोड़ दिया. वहीं प्रीता पुलिस से ये भी कहेगी कि करण के पास कोई सबूत नहीं है कि उसने महेश अंकल की जान लेने की कोशिश की है.

इस दौरान ऋषभ प्रीता का साथ देगा और कहेगा कि प्रीता ही वो इंसान है जिसने उसे किडनैपर से बचाया. वहीं एनजीओ वाले पुलिस को करण और प्रीता की शादी का वीडियो दिखाएगी. इस देख पुलिस क्या कहेगी ये तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel