28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Upcoming Episode : करीना ने प्रीता पर लगाया शादी तोड़ने का इल्‍जाम, सरला ने लिया बड़ा फैसला

kundali bhagya upcoming episode written update 10th february 2021 kareena blames preeta for ruining kritika life bud: जी टीवी के सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya ) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. जारी ट्रैक के अनुसार, कृतिका और अक्षय की शादी की रस्‍में चल रही है. इधर प्रीता फैसला की चुकी है कि वो अक्षय की सच्‍चाई सबके सामने लाकर रखेगी.

Kundali Bhagya Upcoming Episode : जी टीवी के सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya ) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. जारी ट्रैक के अनुसार, कृतिका और अक्षय की शादी की रस्‍में चल रही है. इधर प्रीता फैसला की चुकी है कि वो अक्षय की सच्‍चाई सबके सामने लाकर रखेगी. वो फेरों से अक्षय को बताती है कि उसके हाथ उसकी पत्‍नी और बच्‍चे की तसवीर है जिसे वो सबको दिखा देगी. वो उससे कहती है कि सबके सामने सारी सच्‍चाई खुद बता दे. अक्षय थोड़ा घबरा जाता है.

प्रीता मंडप में सबके सामने कहती है कि, अक्षय खुद अपनी सच्‍चाई सबके सामने बता दे. कृतिका कहती है कि आज हमारी शादी है,प्‍लीज ऐसा मत कीजिए. प्रीता करीना को तसवीरें और डीएनए रिपोर्ट देती है और कहती है कि वो कृतिका को धोखा दे रहा है, सिर्फ पैसों के लिए उससे शादी कर रहा है. यह सुनकर करण भी चौंक जाता है. करीना वो तसवीरें देखती है लेकिन उसे आग में डाल देती है. प्रीता यह देखकर हैरान रह जाती है.

लेकिन अब अक्षय अपनी चाल चलता है और यह कहते हुए शादी तोड़ देता है कि ये लोग नहीं चाहते है तुम्‍हारी और मेरी शादी हो. बार बार प्रीता सबूत लाकर मुझपर झूठा इल्‍जाम लगाती है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अक्षय के शादी तोड़ने से कृतिका पूरी तरह टूट जाता है. जल्द ही, करीना, कृतिका की जिंदगी बर्बाद करने के लिए प्रीता को दोषी ठहराती है. वह उसे खरी खोटी सुनाती है.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : बड़ा ट्विस्‍ट! अनुपमा के साथ हुआ बड़ा हादसा, अब क्‍या करेगा वनराज

करण भी प्रीता से नाराज होता है. उनकी बातें सुनकर सरला को गुस्सा आ जाता है. वह साफ साफ कहती है भले की सब उसे दोषी ठहरायें, लेकिन वो जानती है कि प्रीता किसी का बुरा नहीं कर सकती. अक्षय गलत है और उसने बार बार यही साबित करने की कोशिश की है. वो करीना पर चिल्लाती है और दोनों के बीच जमकर बहस होती है. जिसके बाद सरला गुस्‍से में प्रीता को लूथरा हाउस छोड़कर उसे अपने साथ खींच कर ले जाती है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आगे क्‍या होता है.

आपने देखा कि, करण प्रीता से कहता है कि उसने मना किया था कि वो शादी में कोई ड्रामा ना करें. इन सबके बीच अक्षय भी मंडप से उठ जाता है औऱ शादी करने से इनकार कर देता है. अक्षय प्रीता के ऊपर इल्जाम लगाता है कि वो उसके कारण ही ये शादी तोड़ रहा है. करण ये सब देखकर अक्षय पर नराज होता है और उसे शादी करने के लिए कहता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel