26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Upcoming Episode : करीना के सामने खुला पृथ्‍वी की पहली शादी का राज, आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

Kundali Bhagya Upcoming Episode written update 16th march Kareena learns truth about Prithvi bud : सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में पृथ्‍वी और कृतिका की शादी का ट्रैक चल रहा है. शर्लिन पृथ्वी से मिलती है और उसे बताती है कि उसे प्रीता से सावधान रहने की जरूरत है. इधर प्रीता, करीना बुआ से पृथ्‍वी की पहली शादी के बारे में सबूत दिखाती है

Kundali Bhagya Upcoming Episode : सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में पृथ्‍वी और कृतिका की शादी का ट्रैक चल रहा है. शर्लिन पृथ्वी से मिलती है और उसे बताती है कि उसे प्रीता से सावधान रहने की जरूरत है. इधर प्रीता, करीना बुआ से पृथ्‍वी की पहली शादी के बारे में सबूत दिखाती है, जिससे उन्‍हें पता चलता है कि वो पहले से शादीशुदा है और कृतिका को धोखा दे रही है. प्रीता उन्‍हें किसी भी तरह शादी रोकने के लिए कहती है नहीं तो उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.

इस बीच, पृथ्वी और शर्लिन मिलते हैं. वह उसे खतरनाक स्थिति के बारे में बताती है. माहिरा जो उन्हें दूर से देखती है वो सोचती है कि वह चीजों को खत्‍म होने से कैसे बचा सकती हैं. वो कृतिका को नोटिस करती है वो पृथ्वी और शर्लिन को गले मिलते हुए देख रही हैं. इधर, करीना, करण और प्रीता आगे बढ़ने का फैसला करते हैं. सृष्टि, माहिरा को बताती है कि पृथ्वी का सच करीना के सामने खुल चुका है.

करीना कृतिका को नीचे बुलाती है. हर कोई नीचे इकट्ठा होता है. करीना पृथ्वी को उसकी सच्चाई के बारे में बताती है. हालांकि पृथ्वी सफाई पेश करने की कोशिश करता है. कृतिका उससे सवाल करती है कि वो शर्लिन को क्यों गले लगा रही हैं. लेकिन इन सबके बावजूद, कृतिका कहती है कि वो पृथ्वी पर पूरी तरह से भरोसा करती है. सिचुएशन पूरी तरह से बदल जाती है.

Also Read: Sonu Sood से फैन ने पूछा ‘आप शादी करवा देंगे क्या सर’, एक्टर ने कहा ‘मंत्र भी पढ़ दूंगा बस आप . . .’

करण, समीर से प्रोजेक्टर लाने को कहता है. कृतिका फफक कर रो पड़ती है और घोषणा करती है कि जो कुछ भी हो रहा है वह उसके लिए मानने लायक नहीं है. वो आगे कहती है कि हर कोई पृथ्वी का सम्मान करे जो उसका पति है. पूरी बात चुपचाप देखती रही प्रीता आखिरकार बोलती है. वो कहती है कि आप कृतिका को जो करना चाहते हैं, वह करें, लेकिन आप पृथ्वी की पहली नहीं दूसरी पत्नी होंगी.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि शर्लिन को पता चल जाता है कि प्रीता के पास पृथ्वी के खिलाफ कोई सबूत है. इसकी मदद से प्रीता उसकी और कृतिका की सगाई रोक देगी, इसलिए वो जल्दी से सगाई वाली रस्म पूरी कर ले. ये बातें सुनकर वो घबरा जाती है. इधर करीना फोटोज देखकर शॉक्ड हो जाती है. उन्हें पता चल जाता है कि पृथ्वी पहले से ही शादीशुदा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel