L2 Empuraan Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस पर इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का क्रेज बढ़ चढ़कर है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में सलमान खान का साथ पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दे रही हैं. बीते दिन फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा भी उठा दिया है, जिसके मुताबिक सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बीच साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर भी आधी रात में जारी कर दिया गया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तबाही मचाए हुए है. फैंस इसपर इतना प्यार लुटा रहे हैं कि लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल, सलमान खान पर भारी पड़ सकते हैं. आइए फिल्म की रिलीज डेट पर एक नजर डालते हैं.
स्टीफन के किरदार में छाए मोहनलाल
सूयरस्तार मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ का निर्देशन सालार फेम एक्टर और डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं. हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर अलग-अलग भाषा में रिलीज कर दिया गया है. इसमें खुरेशी अब्राम या स्टीफन नेदुमपल्ली के किरदार में मोहनलाल का लुक फिल्म की हाइप को दोगुना कर रहा है. ट्रेलर में स्टीफन के अतिति की झलक दिखाई पड़ रही है, जो इसे और भी मनोरंजक बना रही है. वहीं, पृथ्वीराज ने जायद मसूद के रुप में ट्रेलर में चार चांद लगा दिया है. ऐसे में यह ट्रेलर फैंस के लिए किसी ईदी से कम नहीं है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
एल2: एम्पुरान की रिलीज डेट
मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ 2019 की ब्लक्क्बुस्टर मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, जिसका इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं. यह फिल्म 27 मार्च को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग कल 21 मार्च सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी.