26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

One World Together at Home: लेडी गागा, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख सहित एक मंच पर होंगे ये सितारे, यहां देख पायेंगे LIVE Concert

One World Together at Home : कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना और उत्साह वर्धन करने के लिए पॉप गायिका लेडी गागा (Lady Gaga) का कॉन्सर्ट 'वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम' (One World: Together at Home) 19 अप्रैल को प्रसारित किया जायेगा.

कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना और उत्साह वर्धन करने के लिए पॉप गायिका लेडी गागा (Lady Gaga) का कॉन्सर्ट ‘वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम’ (One World: Together at Home) 19 अप्रैल को प्रसारित किया जायेगा. इस कॉन्‍सर्ट में भारतीय सितारे शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास दुनिया के नामचीन कलाकारों के साथ परफॉर्म करेंगे.

‘वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम’ कॉन्‍सर्ट में म्‍यूजिक दुनिया की नामचीन हस्तियां एल्टन जॉन (Elton John), पॉल मेकार्टनी (Paul McCartney), टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift), बिली इलिश (Billie Eilish) के साथ-साथ लेडी गागा भी परफॉर्म करनेवाली हैं.

भारतीय दर्शक इस कॉन्‍सर्ट को 19 अप्रैल को शाम 5:30 से लेकर शाम 7:30 बजे तक लाइव देख पायेंगे. वहीं इसका रिपीट टेलीकास्‍ट 19 अप्रैल रात 8:00 से लेकर रात 10:00 तक प्रसारित होगा. इस कार्यक्रम को आप VH1 India, Comedy Central India, Colors Infinity, VOOT पर देख पायेंगे. वहीं रात 8:00 से लेकर रात 10:00 बजे आप इसे ony PIX, AXN, SonyLIV (OTT) पर भी देख पायेंगे.

इस कार्यक्रम का प्रसारण अलीबाबा, अमेजन प्राइम वीडियो, एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी किया जाएगा. डिजिटल माध्यम पर किये जाने वाले विशेष प्रसारण में अतिरिक्त कलाकारों का प्रदर्शन देखा जा सकेगा और विश्वभर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की कहानियां भी देखी जा सकेंगी.

Also Read: Coronavirus relief : Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक… इन सितारों ने बढ़ाया हाथ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और ग्लोबल सिटीजन संगठन द्वारा आयोजित ‘वन वर्ल्ड टुगेदर ऐट होम’ संगीतमय कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है और इसमें महामारी से जूझ रहे डॉक्टरों, नर्सों और परिवारों के वास्तविक जीवन के अनुभव प्रदर्शित किए जाएंगे.

ग्लोबल सिटीजन नामक संगठन के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ह्यू इवांस ने कहा था कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों के साहसिक प्रयासों को समर्थन देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य COVID-19 को समाप्त करने के वैश्विक संकल्प को प्रोत्साहित करना और संकट के इस समय में एकता का भाव प्रदर्शित करना है. उन्होंने कहा था कि , “संगीत, मनोरंजन और प्रभाव के जरिये पूरे विश्व में इस सीधे प्रसारण से हम उन्हें सम्मानित करेंगे जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं.”

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel