22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lohardaga: 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘लोहरदगा’, सच्ची घटनाओं से प्रेरित है संजय मिश्रा की फिल्म

'लोहरदगा' फिल्म में मुख्य किरदार को जीवंत किया है सर्वदमन ने जिनकी यह पहली फिल्म है. सभी अभिनेताओं ने अपने किरदारों पर कड़ी मेहनत की है और अपने चरित्र को पर्दे पर जीवंत किया है. फिल्म का कॉन्सेप्ट बीरेन्द्र पासवान की है जिसे लाल विजय शाहदेव ने लिखा है.

झारखंड में बनी बहुप्रतिक्षित हिंदी फिल्म “लोहरदगा” 10 मार्च को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के निर्देशक श्री लाल विजय शाहदेव ने बताया कि यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है. यह बहुत गर्व की बात है कि इस फिल्म में झारखंड के 100 से ज्यादा स्थानीय कलाकार हैं. फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज, अखिलेंद्र मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली और जाने-माने कलाकार हैं. इनके साथ ही रवि झंकल, दधी पांडे, नीतू पांडे, चारुल मलिक, हंसराज जगताप, सुमित भोक्से, ऋषि ठाकुर, रकीब अरशद, अशोक गोप, मधु रॉय, पंकज सिन्हा, विनोद सोनी, वर्षा लकड़ा, शिशिर पंडित, ओम प्रकाश, काका जी, चंदा कुमारी, प्रिया अंबष्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

सर्वदमन निभा रहे मुख्य किरदार

फिल्म में मुख्य किरदार को जीवंत किया है सर्वदमन ने जिनकी यह पहली फिल्म है. सभी अभिनेताओं ने अपने किरदारों पर कड़ी मेहनत की है और अपने चरित्र को पर्दे पर जीवंत किया है. फिल्म का कॉन्सेप्ट बीरेन्द्र पासवान की है जिसे लाल विजय शाहदेव ने लिखा है. झारखंड में यहां रिलीज होगी फिल्म…

Undefined
Lohardaga: 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'लोहरदगा', सच्ची घटनाओं से प्रेरित है संजय मिश्रा की फिल्म 3
ऐसी है फिल्म की कहानी

सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म 20 साल के एक युवा देशभक्त लड़के मनु की यात्रा को दिखाती है जिसकी जीवन की महत्वाकांक्षा सेना में भर्ती होने की है. लेकिन वह एक गारंटीशुदा सरकारी नौकरी के लालच में एक एजेंट के जाल में फंस जाता है, जो उसे एक नक्सली के रूप में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद मिलेगा. कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि क्या होता है जब मनु अन्य 19 युवा लड़कों के साथ नक्सली बनकर आत्मसमर्पण करने जाता है.

समाज की मुख्य धारा में वापस लाने का मिशन है

गरीबी और बेरोजगारी से निराश आज का युवा गुमराह होकर नक्सली समूहों में शामिल होने के लिए उनका ब्रेनवाश किया जा रहा है. कुछ एनजीओ और अधिकारी शोहरत और पहचान पाने की उम्मीद में इस तरह के फर्जी सरेंडर करने की साजिश रचकर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. यह फिल्म उन भटके हुए युवाओं को बचाने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाने का मिशन है. “लोहरदगा” एक भावनात्मक थ्रिलर है जो न केवल गंभीर सामाजिक मुद्दों को दिखाती है बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करती है.

Also Read: कम शब्दों में गहरी बात समझा जाती है नागपुरी शॉर्ट फिल्म ‘डहर’, राकेश उरांव ने बताया क्यों चुना ये सब्जेक्ट संजय मिश्रा और विजय राज की शानदार जोड़ी

फिल्म की निर्माता डॉ. नेहा शांडिल्य ने कहा कि फिल्म की कहानी दिल को छूती है और दर्शक इसकी कहानी से तुरंत जुड़ जाएंगे. देहाती पृष्ठभूमि में पात्रों के यथार्थवादी चित्रण के माध्यम से निर्देशक की दृष्टि जीवित हो गई है क्योंकि कहानी एक मनोरम गति से सामने आती है. संजय मिश्रा और विजय राज की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन दर्शकों को खूब रास आने वाला है. सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को पूरी शिद्दत से निभाया है. फिल्म का निर्माण रोज क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया है.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel