26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salman Khan के दुश्मन Lawrence Bishnoi पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी, स्टारकास्ट दिवाली पर होगी रिवील

Lawrence Bishnoi Web Series: लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा इन-दिनों हर तरफ हो रही है. अब उनपर वेब सीरीज बनने जा रही है. जिसका ‘लॉरेंस – अ गैंगस्टर स्टोरी’ होगा. अमित जानी ने इसकी अनाउंसमेंट की है.

Lawrence Bishnoi Web Series: पिछले हफ्ते वरिष्ठ राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरे देश में सदमे की लहर दौड़ गई. लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हत्या की जिम्मेदारी ली गई. फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट में लिखा गया था कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा उसके साथ यही होगा. इसी गिरोह से भाईजान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. उनके घर कुछ महीने पहले फायरिंग भी हुई थी. अब खबर है कि जल्द ही साबरमती सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर पर एक वेब सीरीज बनाई जाएगी.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर जल्द बनेगी वेब सीरीज

नोएडा स्थित निर्माता अमित जानी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जीवन पर आधारित एक वेब-सीरीज की घोषणा की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म निर्माता ने सीरीज का नाम लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी रखा है. सीरीज को इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से भी मंजूरी मिल गई है और इसे अमित के होम बैनर, फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के तहत बनाया जाएगा.

दिवाली के बाद स्टाकास्ट और पोस्टर होगा आउट

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अमित जानी दिवाली के बाद स्टारकास्ट की घोषणा करेंगे. साथ ही उसी वक्त नए वेब सीरीज का पोस्टर भी रिलीज किया जाएगा. फिलहाल फायर फॉक्स प्रोडक्शंस दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित ए टेलर मर्डर स्टोरी पर काम कर रहा है. लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में पंजाब की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. उसने काला हिरण मामले में सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी. गैंगस्टर ने 12 अक्टूबर को मुंबई में राजनेता और सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली.

बिश्नोई गैंग ने दी सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी

बिश्नोई गैंग के सदस्यों की ओर से सलमान को एक और जान से मारने की धमकी दी गई. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज भेजा गया था, जिसमें गैंगस्टर के साथ लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को निपटाने के लिए अभिनेता से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई. मैसेज में कहा गया है, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. इसे हलके में न लें, नहीं तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी.” इस बीच, सलमान मुंबई के फिल्मसिटी में बिग बॉस 18 वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं.

Also Read- Lawrence Bishnoi Hit List: बाबा सिद्दीकी के बाद इन सेलेब्स पर है जान का खतरा, देखें लॉरेंस बिश्नोई की टारगेट लिस्ट

Also Read- Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई को नायक तो सलमान खान को खलनायक बनता देखना चाहते हैं केआरके, कहा ‘मैं अपनी फिल्म देशद्रोही 2…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel