26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lock Upp Trailer: कंगना रनौत बन गईं जेलर, बोलीं- कंटेस्टेंट के लिए ‘बुरा सपने’ जैसा होगा…

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी रियलिटी टेलीविजन सीरीज लॉक अप के लिए पूरी तरह तैयार है. अब एक्ट्रेस ने इसका धमाकेदार ट्रेलर साझा किया है.

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी रियलिटी टेलीविजन सीरीज लॉक अप (Lock Upp Trailer) के लिए पूरी तरह तैयार है. अब एक्ट्रेस ने इसका धमाकेदार ट्रेलर साझा किया है. इसे देखकर साफ है कि इसमें शामिल होनेवाले कंटेरस्टेंट को टॉर्चर सहना पड़ सकता है. कंगना शो में होस्ट की भूमिका निभाएंगी जहां विवादास्पद हस्तियां जेल में बंद होगी. कंगना ने इस शो को ट्रेलर में कई खुलासे किये हैं.

कंटेस्टेंट के लिए होगा बुरा सपना

ट्रेलर में कंगना रनौत गोल्डन कलर का आउटफिट पहने जेल की कोठरियों के सामने चलती हुईं नजर आ रही हैं. वह हाथ में जेलर की तरह एक डंडा थामे दिखाई दे रही हैं. वह कहती हैं कि शो प्रतियोगियों के लिए एक ‘बुरा सपना’ होगा. उन्हें केवल मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी और उन्हें ‘तकलीफ’ (परेशानी) दी जाएगी. कंगना के ऐसा कहते ही लोग बैकग्राउंड में पिटते हुए सुनाई दे रहे हैं.

सबके सामने कपड़े बदलने होंगे

कंगना का यह भी कहना है कि प्रतियोगियों को सबके सामने कपड़े बदलने होंगे क्योंकि कई कंटेस्टेंट को सबके सामने कपड़े बदलते हुए नजर आ रहे हैं. सेलेब्रिटीज को भी एलिमिनेशन से सुरक्षित रखने के लिए अपने सीक्रेट्स सबके साथ शेयर करने होंगे. जिसमें कई चौंकानेवाले राज सामने आनेवाले हैं. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर बंटे फैंस

फैंस इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर बंट गये हैं. जहां कुछ कंगना को होस्ट के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं कुछ इसे ‘सस्ता बिग बॉस’ बता रहे हैं. एक ने शो पर आपत्ति जताते हुए लिखा,“आप कैसे कह सकते हैं कि कपड़े उतारें सब के सामने. मुझे उम्मीद है कि यह महिलाओं के लिए लागू नहीं है.” एक अन्य ने पूछा कि कंगना ने शो के लिए एकता कपूर के साथ टीम बनाने का फैसला क्यों किया, जबकि वह फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद के खिलाफ हैं.

Also Read: हिना खान ने Egypt से शेयर की ये शानदार तसवीरें, ऊंट संग पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, PHOTOS
27 फरवरी से ऑनएयर होगा शो

ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24X7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे कंटेस्टेंट से रूबरू कराएंगे. दर्शकों के पास प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने की पावर होगी. एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित, शो का प्रीमियर ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी से होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel