22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Look Back 2024: इन विवादों को लेकर टीवी जगत में हुई खूब गॉसिप, लिस्ट में सबसे आगे रही रूपाली गांगुली

Look Back 2024: साल 2024 में टीवी की दुनिया में क्या हंगामा हुआ, इसके बारे में आपको बताते हैं. रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच हुए विवाद ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

Look Back 2024: साल 2024 के खत्म होने में अब 15 दिन से भी कम दिन बच गए है. इस साल टीवी इंडस्ट्री में कई नये शोज शुरू हुए, कुछ शोज ऑफ एयर हो गए. इन सबके बीच टीवी की दुनिया में कई विवाद भी सामने आए, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इसमें रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी का विवाद, पलक सिधवानी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स संग विवाद काफी चर्चा में रहा.

रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा का विवाद

अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए. ईशा के मुताबिक, रूपाली की वजह से उनके पिता अश्विन वर्मा और मां का रिश्ता खत्म हुआ. ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि उनके पिता के साथ एक्ट्रेस का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. ईशा की मानें तो वह बहुत निर्दयी और स्वार्थी औरत है. ईशा के आरोपों पर एक्ट्रेस चुप नहीं बैठी और उन्होंने ईशा पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा ठोका.

पलक सिधवानी और तारक मेहता के मेकर्स का विवाद

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का रोल पलक सिधवानी निभाती थी. पलक ने मेकर्स पर दुर्व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने शो क अलविदा कह दिया था. पलक के मुताबिक असित मोदी ने उन्हें धमकी दी थी कि वह उसका करियर बर्बाद कर देंगे. उन दोनों के बीच हुआ ये विवाद ने दर्शकों का खूब ध्यान अपनी ओर बटोरा.

आसिम रियाज और रोहित शेट्टी के बीच हुआ विवाद

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ शुरू होते ही चर्चा में आ गया. आसिम रियाज शो में बतौर कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए. आसिम को उसके बर्ताव को लेकर शो से बाहर निकाल दिया गया था. होस्ट रोहित शेट्टी ने आसिम को कड़ी फटकार भी लगाई थी.

दलजीत कौर और निखिल पटेल के बीच का विवाद

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल का रिश्ता अब खत्म हो चुका है. दलजीत ने निखिल पर कई आरोप लगाए थे. दलजीत ने खुलासा किया था कि शादी में होते हुए भी निखिल का किसी और के साथ अफेयर था. जिसके बाद निखिल ने भी उसके आरोपों पर जवाब दिया था. दोनों के बीच हुए इस लड़ाई ने यूजर्स का ध्यान सोशल मीडिया पर खींचा था.

Also Read- Look Back 2024: ‘तौबा-तौबा’ से लेकर ‘आज की रात’ तक, साल 2024 में इन गानों पर जमकर झूमे लोग, देखें लिस्ट

Also Read- Look Back 2024: कार्तिक आर्यन से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, ऐसे स्टार्स जिन्होंने फिल्मों में निभाए रियल लाइफ किरदार

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel