21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब बेटे ने बजाया तबला तो Madhuri Dixit ने यूं किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

Madhuri Dixit ने सोशल मीडिया वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो में उनके साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है.

Madhuri Dixit viral dance video: कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने घरों में बंद है. इस बीच वो लगातार फैंस को कोरोना वायरस को लेकर अवेयर कर रहे है. इसके साथ ही अपने वीडियोज और तसवीरें भी शेयर कर रहे है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने सोशल मीडिया वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो में उनके साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है.

Also Read: उफ्फ! इन आंखों की मस्ती… Malaika Arora के इस तसवीर को देख बोले Karan Johar

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माधुरी के बेटे अरिन नेने शुरुआत में तबला बजा रहे हैं और माधुरी अपने डांस के कुछ स्टेप्स कर रही हैं. लेकिन इसके बाद उनके बेटे अरिन आते हैं और वह भी अपनी मां के साथ कुछ स्टेप्स करने लगते हैं.

View this post on Instagram

Quarantine is making all of us do things that we’ve always wanted to. Watch till the end to find out what I have always wanted to do😜 #WhenArinDancedWithMadhuri

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

माधुरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्वारंटाइन में हम सब वो कर पा रहे हैं जो हम काफी समय से करना चाहते थे. वीडियो के एंड में देखें मैं आखिर क्या करना चाहती थी.’ बता दें कि माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन नेने तबला चैंपियन हैं. वो अकसर काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म भी करते हैं.

इस वीडियो की बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ एक्ट्रेस के फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी कमेंट किया है. उन्होंने हार्ट शेप इमोजी के जरिए डांसिंग क्वीन के वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया.

वहीं, माधुरी दीक्षित इन दिनों ऑनलाइन डांस क्लास दे रही हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने जो अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है वो बहुत ही क्यूट है. दरअसल, इस वीडियो में माधुरी अपने डॉगी के साथ डांस कर रही हैं. इस दौरान माधुरी ने अपने पैरों में घुंघरू पहने हुए हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel