24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Idol 15 Winner: कोलकाता की 24 वर्षीय Manasi Ghosh बनीं विजेता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली 25 लाख रुपये..

Indian Idol 15 Winner: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' में मानसी घोष ने अपनी दमदार गायकी से विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्हें इनाम के तौर पर ट्रॉफी, 25 लाख रुपये की राशि, एक कार और गिफ्ट हैम्पर मिला.

Indian Idol 15 Winner: करीब पांच माह से टीवी पर चल रहे सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ का ग्रैंड फिनाले 6 अप्रैल यानी रविवार को हुआ. इस सीजन का खिताब कोलकाता की मानसी घोष (Manasi Ghosh) ने अपने नाम किया. मानसी ने पहले टॉप-3 में अपनी जगह बनाई और फिर शुभजीत चक्रवर्ती को हराकर शो की विजेता बनीं. इसके साथ ही, मानसी को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी, एक नई कार और बॉश की ओर से एक गिफ्ट हैम्पर मिला. मालूम हो कि मानसी ट्रेडिंग पोल में भी सबसे आगे चल रही थीं.

पुरस्कार में मिली राशि को कहां करेंगी खर्च?

24 वर्षीय मानसी कोलकाता की रहने वाली हैं. अपनी जीत के तुरंत बाद उन्होंने अपनी संगीत यात्रा और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड गाना रिकॉर्ड कर लिया है. मानसी ने बताया कि वह पुरस्कार राशि का कुछ हिस्सा अपने संगीत और अपनी कार पर खर्च करना चाहती हैं.

विजेता बनने का मानसी ने किसे दिया श्रेय?

इंडियन आइडल 15 जीतने के बाद मानसी ने अपनी मां को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रेरणा स्रोत बताया. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार फिनाले के दौरान मौजूद था. वे रो रहे थे और जयकार कर रहे थे. मैं शुरुआत में समझ ही नहीं पा रही थी कि कैसे प्रतिक्रिया दूं, लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं. यह एक राष्ट्रीय मंच है, और मुझे सभी से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला है. जीवन अब एक अच्छे मोड़ पर है.

शुभजीत फर्स्ट व स्नेहा रहीं सेकंड रनर-अप

लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के विजेता की घोषणा सोनी टीवी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर की गई, जिसमें मानसी घोष को विजेता बताया गया. शुभजीत चक्रवर्ती पहले रनर-अप और स्नेहा शंकर दूसरे रनर-अप रहीं. इस सीजन को आदित्य नारायण ने होस्ट किया, जबकि जजों के पैनल में विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह शामिल थे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel