23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Marco OTT Release Update: उन्नी मुकुंदन ने मार्को के ओटीटी सफलता को लेकर की ये भविष्यवाणी, जानें

Marco OTT Release Update: उन्नी मुकुंदन स्टारर मलयालम फिल्म मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब उन्नी ने एक्शन थ्रिलर के ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट दिया है.

Marco OTT Release Update: हनीफ अडेनी की ओर से निर्देशित हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर ‘मार्को’ पिछले 25 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. मॉलीवुड अभिनेता उन्नी मुकुंदन स्टारर इस फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसे एक ब्लॉकबस्टर हिट बनाती है. अब मूवी के ओटीटी डिटेल्स सामने आए हैं.

मार्को ओटीटी रिलीज को लेकर क्या बोले उन्नी मुकुंदन

उन्नी मुकुंदन ने मार्को के ओटीटी रिलीज पर अनमोल जामवाल से बात करते हुए कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मार्को ओटीटी पर अच्छा परफॉर्म कर पाएगी. मैं इसको लेकर काफी क्लियर हूं. कुछ फिल्में ऐसी होती है, जो सिर्फ सिनेमा के लिए ही बनाई जाती है. एक्शन और आई ओक्टेन सीन्स देखकर दर्शक दुनिया से कट जाएं. हालांकि यह सब कहकर मैं दर्शकों को कम नहीं आंक रहा हूं, लेकिन मैं मानता हूं कि पर्दे पर हिंसा ने उन्हें प्रभावित कर दिया है.”

क्या है फिल्म की कहानी

मार्को, एक मनोरंजक 2024 भारतीय मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसने सिनेमाई दुनिया में धूम मचा दी है. निर्देशक हनीफ अडेनी की ओर से निर्देशित, यह फिल्म क्यूब्स एंटरटेनमेंट के प्रतिष्ठित बैनर के तहत शरीफ मुहम्मद की ओर से निर्मित है. फिल्म में प्रभावशाली कलाकारों की टोली है, जिसमें प्रतिभाशाली उन्नी मुकुंदन के अलावा सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यु एस थिलाकन, कबीर दुहान सिंह, एंसन पॉल और युक्ति थरेजा जैसे स्टार्स शामिल है.

मार्के ने किया इतना कलेक्शन

मार्को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ए-रेटेड मलयालम फिल्म बनकर उभरी है. सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार, फिल्म ने अपने रिलीज के 25वें दिन 13 लाख रुपये का कलेक्शन किया. भारत में फिल्म ने टोटल कलेक्शन 59.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

यह भी पढ़ें- Marco movie:एक्टर कबीर सिंह दुहान ने बताया उस सीन के बाद 4-5 दिनों तक सो नहीं पाया

यह भी पढें– Marco Box Office Collection Day 17: 17वें दिन मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया भौकाल, जानें अब तक कमा लिए कितने पैसे

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel