Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकमयाब रही है. फिल्म को थियेटर्स में न के बराबर दर्शक मिल रहे हैं. ओपनिंग डे पर मूवी ने 1.5 करोड़ कमाकर धीमी शुरुआत की थी. अब पांच दिनों में इसकी हालत और टाइट हो गई है. आइये जानते हैं मेरे हसबैंड की बीवी का अबतक का कलेक्शन.
मेरे हसबैंड की बीवी ने 5वें दिन कमाए इतने करोड़
ऐसा लगता है कि मेरे हसबैंड की बीवी को दर्शक ढूंढने में मुश्किल हो रही है. पांचवें दिन अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 0.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकी. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 5.55 करोड़ हो गया. चौथे दिन भी इसकी कमाई में कुछ बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी, इसने 0.6 करोड़ ही कमाए थे. हालांकि वीकेंड में मूवी का कलेक्शन 1.25 करोड़ रहा था.
मेरे हसबैंड की बीवी का कलेक्शन
Mere Husband Ki Biwi Box Office Day 1- 1.5 करोड़
Mere Husband Ki Biwi Box Office Day 2- 1.7 करोड़
Mere Husband Ki Biwi Box Office Day 3- 1.25 करोड़
Mere Husband Ki Biwi Box Office Day 4- 0.6 करोड़
Mere Husband Ki Biwi Box Office Day 5- 0.5 करोड़
Mere Husband Ki Biwi Total Collection- 5.55 करोड़
मेरे हसबैंड की बीवी को छावा से मिल रही है टक्कर
मेरे हसबैंड की बीवी को विक्की कौशल की फिल्म छावा से टक्कर मिल रही है. ऐतिहासिक ड्रामा ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मुदस्सर की ओर से निर्देशित, मेरे हस्बैंड की बीवी में हास्य कलाकार हर्ष गुजराल भी हैं. यह फिल्म अंकुर, प्रभलीन और अंतरा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. पूर्व में दोनों का तलाक होने के बाद, अंकुर गलती से अंतरा से मिलता है और उससे प्यार करने लगता है. हालांकि, जब वह उससे शादी करने की योजना बनाता है, तो प्रबलीन उसके जीवन में लौट आती है.
