23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kumkum Bhagya छोड़ने के बाद पूजा बनर्जी का क्या है प्लान? एक्ट्रेस ने कही ये बात

पूजा बनर्जी अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद वो अपनी एक्सटेंडेड परिवार के साथ रहने के लिए दिल्ली जाएगी.

टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) की पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) प्रेग्नेंट है और इस वजह से एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है. पूजा ने बीते दिन एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो सेट पर काफी इमोशनल दिखी थी. एक्ट्रेस की डिलीवरी अगले महीने है और उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि बच्चे के जन्म के बाद उनका क्या प्लान है.

पूजा बनर्जी अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में हैं और टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि, मैंने अब रिसर्च करना शुरू कर दिया है कि सबसे अच्छे डायपर कौन से हैं. मैंने अपनी सास के साथ बच्चों का बहुत सारा सामान भी साफ किया. मुझे हर चीज के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

डिलीवरी के बाद क्या प्लान है एक्ट्रेस के

पूजा बनर्जी आगे कहती है, अगले महीने मैं डिलीवरी के लिए पूरी तरह तैयार हूं. मेरे अस्पताल के विजिट हो चुके हैं और मेरा अस्पताल बैग भी तैयार है. एक्ट्रेस ने बताया कि डिलीवरी के बाद वो क्या करना चाहती है. उन्होंने कहा कि, बच्चे को जन्म देने के बाद वो अपनी एक्सटेंडेड परिवार के साथ रहने के लिए दिल्ली जाएगी.

Also Read: Kumkum Bhagya फेम पूजा बनर्जी ने प्रेग्नेंसी की वजह से छोड़ा शो, इमोशनल हुई एक्ट्रेस, फैंस बोले- मिस यू

पूजा बनर्जी ने कही ये बात

पूजा बनर्जी ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि आस-पास इतने सारे लोगों का होना एक आशीर्वाद होगा. मेरा पालन-पोषण एक एकल परिवार में हुआ है इसलिए यह रियल में रोमांचक होगा. क्योंकि मेरी दादी सास से लेकर सास तक, मेरे और बच्चे के लिए बहुत सारे लोग होंगे. तब मैं भी शांति से काम फिर से शुरू कर सकती हूं.

पूजा ने शेयर किया वीडियो

पिछले दिनों पूजा बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में लिखा था, जब तक हम दोबारा नहीं मिलते…. इस खूबसूरत यात्रा के लिए पूरी टीम को धन्यवाद. सेट पर प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे इतना खास और प्यार महसूस कराने के लिए मैं पूरी टीम की हमेशा आभारी रहूंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel