26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nia sharma ने व्हाइट ड्रेस में शेयर की दिलकश तस्वीर, कैप्शन में फैंस पूछा आज मूड . . .

Nia Sharma latest photoshoot, Nia Sharma web series, Nia Sharma Instagram, hot and bold photos: निया शर्मा चर्चा का विषय बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना उन्हें बखूबी आता है. इन दिनों वो अपने एक न फोटोशूट के कारण चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर शेयर कि गई तस्वीरों में निया व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. निया के व्हाइट कलर के स्वेटर में लिखा हुआ है वीकेंड. इससे भी मजेदार कैप्शन ने निया ने अपनी तस्वीर के लिए लिखा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन के रुप में लिखा है ' आज मूड कैसा है? '

निया शर्मा (Nia Sharma Instagram) चर्चा का विषय बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना उन्हें बखूबी आता है. इन दिनों वो अपने एक न फोटोशूट के कारण चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर शेयर कि गई तस्वीरों में निया व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. निया के व्हाइट कलर के स्वेटर में लिखा हुआ है वीकेंड. इससे भी मजेदार कैप्शन ने निया ने अपनी तस्वीर के लिए लिखा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन के रुप में लिखा है ‘ आज मूड कैसा है? ‘

https://www.instagram.com/p/CJ0Zhavl7As/

फैंस कर रहे हैं एक्ट्रेस की फोटो पर कई कमेंट

एक्ट्रेस निया शर्मा के फोटो पर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है आप धरती की सबसे खूबसूरत लड़की हैं. एक अन्य फैन ने निया की तारीफ करते हुए लिखा है आपको देख लिया मूड फ्रेश हो गया. एक अन्य फैन ने लिखा है आज मूड झकास है.

https://www.instagram.com/p/CJst1cNl7vD/

निया शर्मा ने मुंबई में खरीदा नया घर

एक्ट्रेस निया शर्मा ने मुंबई में नया घर खरीदा है. इसकी जानकारी उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया द्वारा दी. निया ने नए घर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते हैं ‘इन वर्षों में मैंने सीखा है कि मैं उन लोगों को पारित करना चाहता हूं जिन्हें यह जानने की आवश्यकता है .. ‘ निया शर्मा को अपनी तस्वीरों के कारण अकसर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. पिछले दिनों अपने जन्मदिन के अवसर पर एक वलगर केक के डिजाइन के कारण वो काफी चर्चा में आ गई थीं.

https://www.instagram.com/p/CJfidkHFiJX/

ऐसा रहा है निया का कैरियर

एक्ट्रेस निया शर्मा ने टीवी की दुनिया में सीरियल काली के जरिए कदम रखा था. इसके बाद निया शर्मा सीरियल एक हजारों में मेर बहना है में दिखाई दी थीं, जिससे उन्होंने खूब लोकप्रियता भी हासिल की. इसके बाद निया शर्मा ने जमाई राजा में रवि दुबे के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. निया शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क़ में मरजावां’ में भी मुख्य किरदार का अभिनय किया था. निया ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में एक चैलेंजर के रूप में भाग लिया था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel