24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निया शर्मा ने ब्‍लैक ड्रेस में ढाया कहर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्‍ट्रेस का ये बोल्‍ड VIDEO

naagin fame nia sharma aka brinda looking bold photo in black dress fan says this bud : निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की बेहद खूबसूरत और बोल्‍ड एक्‍ट्रेसेस में से एक है. वो अक्‍सर अपनी तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है. अब उनका ए‍क वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 'नागिन' एक्‍ट्रेस की अदाएं देखने लायक है.

Nia Sharma Bikini Photo : निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की बेहद खूबसूरत और बोल्‍ड एक्‍ट्रेसेस में से एक है. वो अक्‍सर अपनी तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है. अब उनका ए‍क वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस की अदाएं देखने लायक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए निया शर्मा ने कैप्‍शन में लिखा,’ ब्लैक मैजिक में कभी विश्वास नहीं किया गया.’ इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

निया शर्मा इस वीडियो में ब्‍लैक साड़ी और ब्रा लुक ब्‍लाउज में नजर आ रही हैं. वह कुर्सी पर बैठकर पोज देती नजर आ रही है. निया बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. उनके इस वीडियो पर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्‍स भी रिएक्‍ट कर रहे हैं. सीरीयल अनुपमा में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने कमेंट में लिखा,’ रहम करो दुनिया पे.’

निया शर्मा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ उफ्फ, मैं आप पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ लव यू निया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हम नागिन वृंदा को मिस कर रहे हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍वीन ऑफ नागिन.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमारी हॉटेस्‍ट नागिन, आपका सीजन शानदार था.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आई लव यू नागिन निया शर्मा.’

निया शर्मा ने मुंबई में खरीदा नया घर

निया शर्मा ने मुंबई में नया घर खरीदा है. इसकी जानकारी उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया द्वारा दी. निया ने नए घर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते हैं ‘इन वर्षों में मैंने सीखा है कि मैं उन लोगों को पारित करना चाहता हूं जिन्हें यह जानने की आवश्यकता है .. ‘ निया शर्मा को अपनी तस्वीरों के कारण अकसर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. पिछले दिनों अपने जन्मदिन के अवसर पर एक वलगर केक के डिजाइन के कारण वो काफी चर्चा में आ गई थीं.

Also Read: Indian Idol 12 : विशाल ददलानी ने लता मंगेशकर के इस गाने को लेकर दी गलत जानकारी, हुए ट्रोल तो मांगी माफी

ऐसा रहा है निया शर्मा का करियर

निया शर्मा ने टीवी की दुनिया में सीरियल काली के जरिए कदम रखा था. इसके बाद निया शर्मा सीरियल एक हजारों में मेर बहना है में दिखाई दी थीं, जिससे उन्होंने खूब लोकप्रियता भी हासिल की. इसके बाद निया शर्मा ने जमाई राजा में रवि दुबे के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. निया शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क़ में मरजावां’ में भी मुख्य किरदार का अभिनय किया था. निया ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में एक चैलेंजर के रूप में भाग लिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel