21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रस्सी से शेर को खींचती हुई नजर आईं Mouni Roy, फैंस बोले इतनी पतली हो गईं . . .

Mouni Roy viral video, Mouni Roy instagram images: नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस को लुभाती रहती हैं. इन दिनों मौनी रॉय ने इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो लाइगर से रस्सी खींचती दिखाई दे रही हैं. मौनी रॉय के इस लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. मौनी रॉय (Mouni Roy Video) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक्‍ट्रेस की खूबसूरत के दीवाने लाखों हैं. उनकी हर अदा कमाल है.

नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस को लुभाती रहती हैं. इन दिनों मौनी रॉय ने इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो लाइगर से रस्सी खींचती दिखाई दे रही हैं. मौनी रॉय के इस लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. मौनी रॉय (Mouni Roy Video) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक्‍ट्रेस की खूबसूरत के दीवाने लाखों हैं. उनकी हर अदा कमाल है.

क्या खास है एक्टेस के वीडियो में

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोर से पिंजरे में शेर (Lion) रस्सी को पकड़े हुए है और दूसरी तरह मौनी रॉय ने रस्सी को पकड़ा हुआ है. थोड़ी देर बाद एक्ट्रेस रस्सी को खींचने लगती हैं. मौनी रॉय ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा: “कमस खाती हूं. मैंने यह किया.” इस वीडियो की खास बात यह है कि महज तीन घंटे में इसे 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इससे पहले मौनी रॉय ने कुछ तसवीरें शेयर की थी जिसमें समंदर किनारे वो रेड कलर की बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. कुछ तसवीरों में वो समंदर के पानी में इंज्वॉय करती दिख रही हैं. वहीं एक तसवीर में वो रेत पर लेटी दिख रही हैं. उनकी तसवीरों पर प्रशंसक जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम पतली पापड़ जैसी हो, रहने दो तुमसे नहीं हो पाएगा।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रहने दो ये तुम्हें ही अंदर खींच लेगा.’ मौनी रॉय (Mouni Roy) के वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय आखिरी बार ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग को और किरदार को खूब पसंद किया गया था.

एक्ट्रेस के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. एक्ट्रेस फिल्म मेड इन चाइना में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel