28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Excuse Me Maadam के ऑफ एयर होने के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं: नायरा बनर्जी

ऑल्ट बालाजी की हालिया रिलीज वेब सीरीज हेल्लो जी में अभिनेत्री नायरा बनर्जी लीड भूमिका में नज़र आ रही हैं. फिल्मों,टीवी और डिजिटल तीनों माध्यमों का हिस्सा रही नायरा इस किरदार को बहुत सशक्त करार देती हैं. उनकी इस शो और उनसे जुड़े पहलुओं पर उर्मिला कोरी की बातचीत

ऑल्ट बालाजी की हालिया रिलीज वेब सीरीज हेल्लो जी में अभिनेत्री नायरा बनर्जी लीड भूमिका में नज़र आ रही हैं. फिल्मों,टीवी और डिजिटल तीनों माध्यमों का हिस्सा रही नायरा इस किरदार को बहुत सशक्त करार देती हैं. उनकी इस शो और उनसे जुड़े पहलुओं पर उर्मिला कोरी की बातचीत

आपको एंजेलिना के किरदार में क्या अपील कर गया था ?

जब मैंने अपने किरदार का नरेटिव सुना. एंजेलिना के पर्सनालिटी, सोच,मेन्टल स्ट्रेंथ से मुझे प्यार हो गया. बड़ी बदमाश लड़की है लेकिन मुझे उससे प्यार हो गया.

क्या आपके और एंजेलिना के किरदार में आपने कोई समानता पायी ?

हां एक समानता है,मेरे पिता नेवी में रहे हैं. जिस वजह से मैं नए शहर,नयी जगह,नए लोगों को आसानी से एडाप्ट कर लेती हूं एंजेलिना का किरदार भी ऐसा ही है. वह छोटी उम्र में अपने परिवार से दूर चली गयी जिसके बाद वह खुद अपना ख्याल रखती है. नयी जगह ,लोगों से उसे दिक्कत नहीं होती है.

ऑल्ट बालाजी के शो काफी बोल्ड और इंटीमेट होते हैं इस सीरीज को साइन करते क्या कोई झिझक थी ?

परदे पर बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से मुझे परेशानी नहीं है लेकिन पूरी तरह से इंटीमेट सीन्स पर ही शो हो मैं वो भी नहीं कर सकती हूं. जब कोई शो स्टोरी बेस्ड होता है और एंजेलिना जैसा स्ट्रांग किरदार करने को मिले तो उसमें एक दो सीन हैं भी तो मायने नहीं रखता है. वैसे भी इस सीरीज में बहुत ही ब्यूटीफुल और साफ सुथरे ढंग से उन एक दो सीन्स को भी शूट किया गया है.

शो में आप लवगुरु हैं क्या रियल लाइफ में लव गुरु कभी बनी हैं ?

अपने कॉलेज लाइफ में थी. मैं टॉमबॉय टाइप की थी तो लड़कों से भी मेरी दोस्ती थी और लड़कियों से तो दोस्ती थी ही तो कोई किसी को लाइक करता तो मुझे टिप्स लेता था.

एक एक्टर के तौर पर डिजिटल माध्यम को कैसा पाती हैं ?

मूवीज में ज़्यादातर बड़े स्टार्स को ही मौके मिलते हैं. टीवी में भी शीर्ष भूमिका के लिए परिचित चेहरों को तवज्जो दी जाती है. वेब पॉपुलर नहीं बल्कि अच्छे एक्टर्स और नए लोगों को मौका दे रहा है. ये इस माध्यम की सबसे खास बात है. यहां भी फिल्मों की तरह 30 दिनों की ही शूटिंग होती है. मैं खुश हूं कि यह नया माध्यम हर एक्टर्स के साथ न्याय कर रहा है.

आपका टीवी शो एक्सक्यूज़ मी मैडम डेढ़ महीने से भी कम समय तक ऑन एयर रह पाया क्या उसका अफसोस है ?

एक्सक्यूज़ मी मैडम ऑफ एयर होने के लिए भगवान की शुक्रगुज़ार हूं. आपको लगता है कि अगर वो शो ऑन एअर रहता तो मैं हेल्लो जी का हिस्सा बन पाती थी. जो होता है अच्छे के लिए होता है.

कोई अपकमिंग प्रोजक्ट जिसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं ?

अभी हेल्लो जी ऑन एयर हुआ है. इस वेब शो को लेकर बहुत बिजी थी एक डेढ़ हफ्ते चिल करूंगी उसके बाद किसी प्रोजेक्ट से जुडूंगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel