23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेहा धूपिया के पति ने शेयर की ‘पांच गर्लफ्रेंड्स’ की फोटो, लिखा- जो करना है कर लो…

Neha Dhupia husband Angad Bedi shares his five girlfriends photo: नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी ने अपनी 'पांच गर्लफ्रेंड्स' की तसवीर शेयर की है. दरअसल अभिनेता ने नेहा को ट्रोल कर रहे लोगों को अपने इस पोस्‍ट से जवाब दिया है. पिछले कुछ दिनों से नेहा अपने एक बयान को लेकर लगातार ट्रोल हो रही हैं.

नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी ने अपनी ‘पांच गर्लफ्रेंड्स’ की तसवीर शेयर की है. दरअसल अभिनेता ने नेहा को ट्रोल कर रहे लोगों को अपने इस पोस्‍ट से जवाब दिया है. पिछले कुछ दिनों से नेहा अपने एक बयान को लेकर लगातार ट्रोल हो रही हैं. नेहा ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी थी. हालांकि नेहा को लगातार सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा है.

अंगद बेदी ने नेहा के साथ पांच तसवीरें शेयर करते हुए लिखा- सुन मेरी बात… ये है मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स !!!! उखाड़ लो जो उखाड़ना है !!!! @nehadhupia #itsmychoice .’ अंगद ने नेहा संग अलग-अलग मौकों की 5 तसवीरें भी शेयर की हैं.

View this post on Instagram

Sun MERI baat.. here are my 5 girlfriends!!!! Ukhad lo jo ukhad na hai!!!! @nehadhupia ✊️✊️ #itsmychoice

A post shared by Angad Bedi “ARVIND VASHISHTHH” (@angadbedi) on

क्‍या कहा था नेहा ने…

दरअसल नेहा इनदिनों एमटीवी रोडीज (Mtv Roadies) में बतौर जज नजर आ रही हैं. हाल ही में ऑडिशन के दौरान प्‍यार में धोखा खाये एक कंटेस्‍टेंट ने बताया कि उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड को चांटा मार दिया था जब उसे पता चला था कि उसके अलावा लड़की के पांच ब्‍वॉयफ्रेंड और हैं. नेहा इस बात पर काफी भड़क गईं थी और उन्‍होंने उस कंटेस्‍टेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाई. नेहा ने कहा था कि तुम्‍हें यह अधिकार किसने दिया कि तुम किसी लड़की को थप्‍पड़ मारो. पांच ब्‍वॉयफ्रेंड बनाना लड़की की मर्जी है. जिसके बाद उन्‍हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.

नेहा ने ट्वीट में दी थी सफाई

नेहा ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा,’ एक एपिसोड में मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. एक प्रतिभागी ने बताया कि उसकी पार्टनर ने उसके साथ चीटिंग की और बदले में उसने उस लड़की पर हाथ उठा दिया. लड़की ने जो किया वो उसकी च्वॉइस थी. मैं चीटिंग का समर्थन नहीं करती और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे गलत समझ लिया गया, मैं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हूं. दुर्भाग्यवश, मेरे ओपिनियन पर कई हफ्तों तक मेरा मजाक उड़ाया गया. मेरी एक पोस्ट पर 56,000 से ज्यादा कमेंट आए. मैं अब तक चुप थी, लेकिन अब मुझसे जुड़े मेरे करीबियों जैसे मेरा परिवार,मेरे दोस्त, मेरे सहकर्मी और यहां तक कि मेरे पिता के निजी व्हाट्सएप पर कई गालियों से भरे मैसेज आए. मेरी बेटी का पेज भी गालियों से भरा पड़ा है जो मुझे कतई बर्दाश्त नहीं.’

फिजिकल एब्यूज के सख्त खिलाफ हूं…

अपनी बात के अंत में नेहा ने कहा कि, ‘मैं फिजिकल एब्यूज के सख्त खिलाफ हूं. चाहें जो भी हो मैं इसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी. जाहिर है कि एक महिला के मुकाबले एक पुरुष के पास शारीरिक बल ज्यादा होता है. महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है. अगर कोई इसका शिकार है तो वो बेझिझक इसके खिलाफ आवाज उठाए. इस बात का ध्यान रखा जाए कि वे अकेले नहीं हैं.’

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel