22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोरा फतेही की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्ट्रेस के ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, यहां पढ़ें डिटेल

एक्ट्रेस नोरा फतेही की कार का बुधवार शाम को एक्सीडेंट हो गया. यह घटना उस समय हुई जब गुरु रंधावा के साथ अपने गाने के लॉन्च इवेंट में थीं.

एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की कार का बुधवार शाम को एक्सीडेंट हो गया. यह घटना उस समय हुई जब गुरु रंधावा के साथ अपने गाने (Dance Meri Rani) के लॉन्च इवेंट में थीं. लेकिन सौभाग्य से नोरा अपनी गाड़ी में नहीं थी. वो सॉन्ग के लॉन्च कार्यक्रम में बिजी थीं, जबकि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उनके ड्राइवर ने एक ऑटो ड्राइवर को टक्कर मार दी.

बॉलीवुडलाइफ को एक करीबी सूत्र ने बताया कि, “दुर्घटना शाम को लगभग 7 या 7.30 बजे हुई. नोरा कार में नहीं थी. उनके ड्राइवर ने एक ऑटो चालक को टक्कर मार दी. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें कॉलर से खींचकर बाहर निकाला. लेकिन ड्राईवर ने पहले ही अपनी गलती मान ली, वो खुद भी एक्सीडेंट से काफी डर गये थे.

सूत्र ने बताया कि, ड्राईवर को आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा और बाद में उन्होंने ऑटो चालक के नुकसान की भरपाई करते हुए लगभग 1000 रुपये दिए. हालांकि दोनों को कुछ नहीं हुआ लेकिन गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. सूत्र ने कहा कि, “नोरा की कार को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन उनके ड्राइवर को ऑटोरिक्शा को हुए नुकसान की भरपाई करनी पड़ी.”

बता दें कि, इनदिनों नोरा फतेही अपने डांस वीडियो डांस मेरी रानी सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. गाने में नोरा फतेही की कातिलाना अदाएं उनके प्रशंसकों को खामोश कर रही हैं. इस गाने को मिली लोकप्रियता और लोगों के प्यार के बारे में नोरा ने कहा, ” मैं ‘नच मेरी रानी’ पर दुनिया भर के लोगों के प्यार के लिए आभारी हूं और मैंने अपने दर्शकों के लिए ‘डांस मेरी रानी’ को एक कदम ऊपर ले जाने के की कोशिश की है.”

Also Read: सुहाना खान से लेकर आलिया भट्ट तक, इन 5 स्टारकिड्स के अफेयर्स ने बटोरी जमकर सुर्खियां, PHOTOS

सॉन्ग के लॉन्च के समय गुरु रंधावा ने नोरा की तारीफ करते हुए कहा, “”डांस मेरी रानी’ के साथ हम संगीत के एक नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और लोगों को एफ्रो बीट्स से परिचित करा रहे हैं. यह एक फुट टैपिंग नंबर है जिसे बहुत दिलचस्प तरीके से चित्रित किया गया है. दर्शकों के लिए कुछ नया देखने के लिए. नोरा के साथ, बहुत सारे ग्लिट्ज़ और ग्लैमर की उम्मीद की जा सकती है.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel