25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nushrratt Bharuccha Birthday: स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए नुसरत भरूचा ने दिया था ऑडिशन, इस वजह से हो गई थी रिजेक्ट

Nushrratt Bharuccha Birthday: नुसरत भरूचा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. आज, वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रिओं में से एक हैं. यह उनकी कड़ी मेहनत और जुनून ही है कि उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई और दर्शकों के दिलों पर राज किया. आज नुसरत के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं.

Nushrratt Bharuccha Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई अपनी पहचान बनाना चाहता है. जहां सपने उड़ान भरते हैं और सितारे चमकते हैं, नुसरत भरूचा ने भी कड़ी मेहनत और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. अभिनेत्री ने साल 2006 में फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. बाद में साल 2011 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में नेहा के रूप में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. बाद में एक्ट्रेस ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘छलांग’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में काम किया है. आज अभिनेत्री अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. आइये उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.


पहले की फिल्में रही थी फ्लॉप
मुंबई में दाऊदी बोहरा परिवार में जन्मी नुसरत के पिता तनवीर एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां तस्नीम एक हाउस वाइफ हैं. अभिनेत्री को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल से अधिक समय हो गया है. शुरुआत में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन असफलताओं ने उन्हें अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोका और आज, वह इंडस्ट्री में फेमस हैं. यह उनकी कड़ी मेहनत और जुनून ही है कि उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है.

Read Also- Dream Girl 2 से नुसरत भरूचा को क्यों किया गया रिप्लेस? आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें एक अलग…


स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए नुसरत ने दिया था ऑडिशन
बहुत कम लोग जानते होंगे कि फिल्मों से पहले नुसरत ने टीवी में काम किया था. वह लोकप्रिय शो ‘किटी पार्टी’ में नजर आई थी. सभी को लगता है कि उन्होंने प्यार का पंचनामा से बी-टाउन में डेब्यू किया था, लेकिन सच तो यह है कि वह ‘जय संतोषी मां’ में नजर आई थी. नुसरत भरूचा ने हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि, उनके अच्छे लुक के कारण मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.


ये है नुसरत का ड्रीम प्रोजेक्ट
नुसरत भरूचाने अपने कॉलेज के दिनों में कुछ समय के लिए मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली थी. कुछ साल पहले, एक इंटरव्यू में नुसरत ने कहा था कि वह मधुबाला पर एक बायोपिक करना पसंद करेंगी. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री के दुखद जीवन और उनकी उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने उनकी सादगी की भी तारीफ की.

Also Read- Dream Girl 2 से नुसरत भरूचा को क्यों किया गया रिप्लेस? आयुष्मान खुराना ने कह दी बड़ी बात

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel