27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Releases This Week: इस वीकेंड बोरियत को करें दूर, वीकेंड में देख डाले ये नई रिलीज फिल्में-वेब सीरीज

OTT Releases This Week: वीकेंड आ गया है और अगर आप भी छुट्टियों में कहीं बाहर जाने के मूड में नहीं है, तो ओटीटी पर रिलीज हुई ये नई फिल्में और वेब सीरीज एंजॉय कर सकते हैं. लिस्ट में कॉल मी बे, तनाव 2 शामिल है.

OTT Releases This Week: वीकेंड का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इस दिन लोग अपने काम के स्ट्रेस को भूलकर फैमिली के साथ टाइम बिताते हैं. अगर आप भी इस वीक कहीं बाहर जाने की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं और घर पर ही बैठकर मी टाइम एंजॉय करना चाहते हैं, तो ओटीटी पर इस हफ्ते कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई है, जो आपको एंटरटेनमेंट के रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगा. थ्रिलर से लेकर कॉमेडी और एक्शन हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. आइए जानते हैं आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

कॉल मी बे को किस ओटीटी पर कर सकते हैं एंजॉय

अनन्या पांडे ने कॉल मी बे के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रख दिया है. उनकी पहली सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी’कुन्हा ने किया है. इसमें अनन्या बे उर्फ ​​बेला चौधरी की मुख्य भूमिका निभाती हैं, जो ‘अमीरी से लेकर गरीबी तक का सफर तय करती है. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

तनाव 2 को किस ओटीटी पर कर सकते हैं एंजॉय

कबीर फारूकी उर्फ ​​​​मानव विज, थ्रिलिंग सीरिज के दूसरे सीजन में स्पेशल टास्क फोर्स के साथ वापस आ गए हैं. यह शो बहादुरी, धोखे, लालच, प्यार और बदले की कहानियों को दिखाता है. इस बार, कबीर और स्पेशल टास्क ग्रुप (एसटीजी) को एक नए खतरे का सामना करना पड़ता है. तनाव इजराइल की फौदा का आधिकारिक रीमेक है. इस सोनी लिव पर एंजॉय किया जा सकता है. शो में गौरव अरोड़ा, अरबाज खान, सत्यदीप मिश्रा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, कबीर बेदी, साहिबा बाली, एकता कौल, सोनी राजदान, सुखमनी सदाना भी हैं.

किल को किस ओटीटी पर कर सकते हैं एंजॉय

राघव जुयाल और लक्ष्य स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. निखिल नागेश भट्ट की ओर से निर्देशित, किल सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें लक्ष्य लालवानी राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया, तान्या मानिकतला और अभिषेक चौहान जैसे कलाकार शामिल है. किल का प्रीमियर 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में भी हुआ था.

विस्फोट को किस ओटीटी पर कर सकते हैं एंजॉय

फरदीन खान और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 6 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई. कूकी गुलाटी की ओर से निर्देशित, विस्फोट अनुराधा गुप्ता और संजय राजप्रकाश गुप्ता की ओर से निर्मित है. इसमें क्रिस्टल डिसूजा भी हैं.

परफेक्ट कपल को किस ओटीटी पर कर सकते हैं एंजॉय

परफेक्ट कपल, एलिन हिल्डरब्रांड के उपन्यास का छह-एपिसोड का रीमेक है. इसकी कहानी एक कपल पर बेस्ड है, जिनकी शादी में तब उथल-पुथल मच जाती है, जब समंदर किनारे एक शव मिलता है. शो में निकोल किडमैन, लिव श्रेइबर, ईव हेवसन और ईशान खट्टर हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.

Also Read- Bad Newz OTT Release: विक्की कौशल की फिल्म एक ट्विस्ट के साथ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, जरूर करें एंजॉय

Also Read- Sector 36 OTT Release Date: विक्रांत मैसी की फिल्म इस ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel