Pawandeep Rajan: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन इन दिनों कार दुर्घटना में हुए गंभीर हादसे के बाद सुर्खियों में हैं. इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा. हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है. पिछले दिनों उनके एक फैन ने अस्पताल से उनकी गाते हुए वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह ‘जो मांगी थी दुआ’ गाने पर सुर छेड़ते नजर आ रहे हैं. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है. बता दें यह हादसे के बाद उनका पहला पोस्ट है. वीडियो में सिंगर अस्पताल के बिस्तर पर बैठे 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ का मशहूर गाना ‘मेरा साया साथ होगा’ गा रहे हैं.
अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भगवान आपका भला करे पवनदीप,” जबकि एक्टर सई एम मांजरेकर ने लिखा, “वाह पवन!! भगवान आपको हमेशा सुरक्षित रखें, यह खूबसूरत है… आपको ढेर सारा प्यार और शक्ति मिले.”