24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian idol विनर पवनदीप राजन की अस्पताल से पहली तसवीर आई सामने, सिंगर की हालत देख आंखें होंगी नम

Pawandeep Rajan First Photo: इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन पर बड़ा संकट आया, जब मुरादाबाद में उनका भयंकर एक्सीडेंट हुआ. सिंगर इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए. हालांकि अस्पताल में उनकी कई सर्जरी हुई. अब सिंगर की पहली फोटो सामने आई है. जिसमें वह एमएलए उमेश कुमार संग पोज देते नजर आ रहे हैं.

Pawandeep Rajan First Photo: इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन अपने एक्सीडेंट को लेकर इन-दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 मई की सुबह उनकी कार किसी दूसरी गाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद उन्हें कई गंभीर चोटें आईं. इसके बाद पवनदीप को अस्पताल ले जाया गया. अब, ऑपरेशन के बाद गायक की पहली तसवीर सामने आई है. जिसको देखकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं.

अस्पताल से पवनदीप राजन की पहली तसवीर आई सामने

दरअसल पवनदीप राजन नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती हैं और सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है. हॉस्पिटल से वायरल हो रही पहली तसवीर में पवन बेड पर लेटे हुए हैं. वहीं उनकी साइड में उत्तराखंड से विधायक उमेश कुमार दिखाई दे रहे हैं. दोनों कैमरे के तरफ पोज देकर मुस्कुरा रहे हैं. एमएलए उमेश कुमार ने पवन संग मुलाकात के बाद एक्सीडेंट पर बात की. उन्होंने कहा, हमारे छोटे भाई पवनदीप की ऐसी हालत के बारे में सुनकर काफी दुखी हुआ. मन इतना ज्यादा विचलित था कि सारा काम छोड़कर नोएडा आया और उनसे मुलाकात की. अभी उनकी एक सर्जरी हो चुकी है और चार होनी है.”

पवनदीप की टीम का पहला रिएक्शन आया सामने

पवनदीप की टीम ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सभी को नमस्कार, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जब वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे. शुरुआत में, उनका ऑपरेशन पास के एक उपलब्ध अस्पताल में किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक बेहतर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्हें कई बड़े फ्रैक्चर और कुछ छोटी चोटें आई हैं.” इसमें आगे लिखा है, “परिवार और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए बहुत कठिन दिन था.

कैसे हुआ पवनदीप का एक्सीडेंट

पवनदीप अपने दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह के साथ एक इवेंट के लिए अपने गृहनगर से नोएडा जा रहे थे. तीनों एमजी हेक्टर में यात्रा कर रहे थे। जांच के अनुसार, ड्राइवर राहुल सिंह कथित तौर पर वाहन चलाते समय सो गया था, जिससे वाहन पर अनियंत्रित हो गया और आयशर कैंटर लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई.

यह भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार-वामिका की ‘भूल चूक माफ’ अब सीधे ओटीटी पर, थिएटर रिलीज रद्द

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel