26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक पर फिदा बॉलीवुड, विक्की कौशल बोले- बहुत सम्मान, प्रीति ने कहा- अविश्वसनीय प्रतिभा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तारीफ हर कोई कर रहा है. वैभव ने 38 गेंदों में 101 रन बनाकर इतिहास रच दिया और उनकी इस उपलब्धि पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं खत रहे. बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके शतक पर फिदा हो गए हैं.

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज और सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव के इस शानदार प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड के सितारों ने भी उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं. विक्की कौशल, अर्जुन कपूर और प्रीति जिंटा जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना की है.

वैभव सूर्यवंशी की तारीफ कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स

प्रीति जिंटा ने अपने एक्स पर लिखा, वॉव, वैभव सूर्यवंशी. क्या अविश्वसनीय प्रतिभा है. इस 14 वर्षीय बच्चे द्वारा 35 गेंदों पर शानदार शतक देखना रोमांचकारी है. ये साल आईपीएल जबरदस्त है. इंडियन क्रिकेट टीम का भविष्य ब्राइट है. विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “युगों के लिए एक दस्तक. बहुत सम्मान, वैभव सूर्यवंशी.” अर्जुन कपूर ने भी वैभव की तारीफ करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, धन्यवाद, यंग मैन. अवास्तविक. एक 14 वर्षीय सपना जी रहा है… वैभव सूर्यवंशी.”

विवेक ओबेरॉय बोले- इस बच्चे ने सभी को दिखा दिया…

विवेक ओबेरॉय ने भी वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए अपने एक्स पर लिखा, “बूम! वैभव सूर्यवंशी. आईपीएल में अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक. राजस्थान रॉयल्स के इस बच्चे ने सभी को दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. यह इस बात का सबूत है कि आपके सपनों को अनुमति या जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. इसलिए आपका खेल जो भी हो, आपका मंच जो भी हो, इस नाम को याद रखें. इस पल को याद रखें. अपना इतिहास खुद बनाएं.”

यहां पढ़ें- अजय देवगन की फिल्म रेड 2 और हिट 3 के क्लैश पर नानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थिएटर भर जाएं और हर फिल्म…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel