26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Priyanka Chopra ने तलाक की खबरों के बीच शेयर किया नए फिल्म का पोस्टर, फैंस बोले- क्या सच में डायवोर्स हो रहा..

Priyanka Chopra Film Poster: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तलाक की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी बीच अब प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म मैट्रिक्स का पोस्टर शेयर किया है.

Priyanka Chopra Film Poster: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. हालांकि अब दोनों की तलाक की कबरें सामने आ रही हैं. जहां प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम में से जोनस टाइटल हटा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अटकले तेज हो गई कि क्या प्रियंका और निक में तलाक हो रहा है.

इन खबरों के बीच अब पीसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म मैट्रिक्स के पोस्टर को जारी किया है. एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘ये रही वो रि-एंटर #Matrix 12.22.2’. यह फिल्म 12 दिसबंर को रिलीज होगी. यह फिल्म HBO मैक्स के बैनर तले बनी है.

फैंस ने कमेंट कर पूछे सवाल

फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद एक तरफ जहां कुछ फैंस प्रियंका की लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ फैंस उनसे तलाक को लेकर कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘आपने अपने नाम से पति निक का नाम क्यों हटा दिया?’. वहीं दूसरे ने पूछा, ‘क्या आपका भी तलाक हो रहा है’. वहीं एक अन्या फैन ने पूछा, ‘मैम क्या सच में आपका तलाक हो गया है क्या?.’

Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया से हटाया ‘जोनस’ सरनेम, तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस की मां का बयान आया सामने
फैंस सोशल मीडिया पर हो रहे परेशान

आपको बता दें कि जबसे प्रियंका और निक जोनस की तलाक की खबरें आईं, तभी से सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह फैल गई. हर कोई सच जानना चाहता था. कई फैंस तो काफी परेशान भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं कहने वाली थी कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि निक और प्रियंका का ब्रेकअप हो गया है. वो दोनों अभी दिवाली पर तो साथ ही थे…लेकिन अब लगता है कि मैं गलत हूं.

प्रियंका की मां ने किया खुलासा

वहीं, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने अपनी बेटी और निक जोनास के अलग होने की अटकलों का खंडन किया है. उन्होंने न्यूज 18 से खास बातचीत में मधु चोपड़ा ने इन खबरों को लेकर कहा कि, “यह सब बकवास है, अफवाह न फैलाएं.” वहीं ETimes को प्रियंका के एक करीबी दोस्त ने बताया, “इन आधारहीन अफवाहों पर विश्वास न करें.”

Also Read: निक जोनास की बाहों में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, इस तरह एक्ट्रेस ने लॉस एंजिल्स में पति संग मनायी दिवाली, PHOTOS

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel