24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Priyanka Chopra: खुद को निक जोनस की पत्नी नहीं समझती हैं प्रियंका चोपड़ा, फोटो शेयर कर निकाली भड़ास

Priyanka Chopra: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की अपनी खुद की पहचान है. एक्ट्रेस अब 'निक जोनस की पत्नी' कहलाने पर भड़क गई हैं. उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर कर मीडिया रिपोर्ट पर अपनी भड़ास निकाली है.

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई हैं. मिस वल्ड रह चुकी एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाली ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से जोनस टाइटल हटा लिया था. जिसके बाद उनके और निक के तलाक की खबरें खूब वायरल हुई थी. जिसके दोनों ने इस अफवाहों का खंडन किया था. अब एक बार फिर से देसी गर्ल भड़कती हुई दिखाई दे रही हैं.

इस बार प्रियंका चोपड़ा ‘निक जोनस की पत्नी’ कहलाने पर भड़क गई हैं. जिसके बाद पीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसके कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है. इन पोस्ट में सभी जगह प्रियंका को निक जोनस की पत्नी से बुलाया गया है. अभिनेत्री ने पूछा कि क्या उन्हें अपने बायो में अपना आईडीएमबी लिंक जोड़ना चाहिए. प्रियंका ने यह भी पूछा कि अभी भी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कैसे हो सकता है.

Undefined
Priyanka chopra: खुद को निक जोनस की पत्नी नहीं समझती हैं प्रियंका चोपड़ा, फोटो शेयर कर निकाली भड़ास 3

प्रियंका चोपड़ा के स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि निक जोनस की पत्नी ने गुड मॉर्निंग अमेरिका पर अपने द मैट्रिक्स रिसेरेक्शन्स के सह-कलाकार कीनू रीव्स के बारे में बात की. इसपर पीसी ने रिएक्शन देते हुए लिखा, “बहुत दिलचस्प है कि मैं अब तक की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक का प्रचार कर रहा हूं, और मुझे अभी भी ‘की पत्नी’ के रूप में संदर्भित किया जाता है.

इस मामले से परेशान होकर प्रियंका ने सवाल भी किया, उन्होंने लिखा, “कृपया बताएं कि यह अभी भी महिलाओं के साथ कैसे होता है? क्या मुझे अपने बायो में अपना IMDb लिंक जोड़ना चाहिए?” देसी गर्ल ने अपने पोस्ट में अपने पति निक जोनास को भी टैग किया. प्रियंका चोपड़ा जल्द ही ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ में वयस्क भूमिका निभाती नजर आएंगी.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा फिट एंड फ्लेयर ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, ‘देसी गर्ल’ के लेटेस्ट फोटोशूट पर आया फैंस का दिल

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel