Crime Thriller Film-Series: बॉलीवुड की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म और वेब सीरीज की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही ह, जिनमें रियलिटी से दूर, बहुत ही अलग तरह की सिचुएशन को दिखाया जाता है, जो हमारे मन में तनाव और रोमांच को बढ़ा देती है. इनके डरावने और सस्पेंस से भरपूर सीन को देखकर हम आगे की कहानी देखने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस जॉनर की फिल्में-सीरीज देखना पसंद नीचे दी गई इस लिस्ट पर एक नजर डालें.
कार्तिक कॉलिंग कार्तिक
रोमांस से शुरू हुई यह फिल्म आपको उलझनों में डाल देगी. इस फिल्म में कार्तिक नारायण नाम के लड़के को एक कॉल आता है, जिसमें कॉलर भी खुद को कार्तिक कहता है. कार्तिक बहुत ही डरपोक रहता है और जब वो इस कॉल के रहस्य का पता लगाता है, तो वह सच जानकर आप सभी चौंक जायेंगे. इस फिल्म के कलाकार फरहान अख्तर एयर दीपिका पादुकोण है. इसे आप नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
जाने जान
यह फिल्म माया डी’सूजा नामक एक सिंगल मदर की कहानी को दिखता है, जो काम्प्लिंग में रहती है. जब उनका एक्स हस्बैंड अचानक वापस आता है तो माया की जिंदगी उलझ जाती है. फिर माया अपने पड़ोसी के साथ मिलकर अपने पति के मर्डर को छिपाती है, तब मुंबई पुलिस ऑफिसर उसकी खोज में लग जाता है और यह कहानी पेचीदा बनता जाता है. यह फिल्म एक जापानी नॉवेल पर बनी है. करीना कपूर द्वारा अभिनीत इस फिल्म को आप नेटफिक्स पर देख सकते है.
असुर
एक सीरियल किलर जब बनारस के पवित्र शहर में तबाही मचाता है, तब निखिल नायर अपनी CBI की जॉब पर वापस आ जाते है. इस कहानी में पौराणिक कथाओं और हत्याओं का राज छिपा होता है. इस सीरीज में निखिल और उसके बॉस धनंजय राजपूत को हर कदम पर मौत का सामना करना पड़ता है. जब वो इस केस की जांच करते है, यह मामला और भी जटिल होता जाता है. यह वेब सीरीज आप जियोसिनेमा में देख सकते है.
अभय
इस वेब सीरीज में एसपी अभय प्रताप सिंह की कहानी को दिखाया गया है. वह अपने शहर में हो रहे अपराधों को सुलझाने की कोशिश करते है. उनमें अपराधियों की तरह सोचने और छान-बीन करने की क्षमता होती है. अपराधों को सुलझाने के लिए वह बहुत दूर तक जाते है, लेकिन हर बार उन्हें सबसे खतरनाक अपराधियों का सामना करना पड़ता है. इस सीरीज के 3 सीजन जी 5 एप्प पर उपलब्ध है.
अंधाधुन
यह कहानी एक पियानो बजाने वाला आकाश नामक अंधे व्यक्ति की है, जो अपने रिश्तों को संभालते हुए एक परेशानी में फंस जाता है. अनजाने में वह एक हत्या का गवाह बन जाता है और उसकी जिंदगी उलझ जाती है. एक धोखे की वजह से वह चूहे-बिल्ली की जानलेवा खेल में फंस जाता है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू लीड रोल में है. यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.