27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pushpa 2 Angaaron Song: श्रीवल्ली के प्यार में डूबे दिखे अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 का लेटेस्ट सॉन्ग सुन झूम उठेंगे आप

Pushpa 2 Angaaron Song: पुष्पा 2: द रूल की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट जोड़ी है. जहां बीते दिनों ब्लॉकबस्टर फिल्म का पहला गाना पुष्पा-पुष्पा रिलीज किया गया था. वहीं अब दूसरा सॉन्ग अंगारों जारी कर दिया गया है. इसके लिरिक्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे.

Pushpa 2 Angaaron Song: पुष्पा: द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई के साथ कई सारे दिल भी जीते. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पुष्पा और श्रीवल्ली के रूप में शानदार थे. उनकी केमिस्ट्री फायर थी जबकि रोमांस खिलते हुए फूल जैसा था! अब पुष्पा का सीक्वल साल 2024 में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फैंस पुष्पा 2: द रूल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. मेकर्स भी समय-समय पर दर्शकों लुभाने के लिए फिल्म के सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. बीते दिनों पुष्पा-पुष्पा टाइटल ट्रैक आया था, जिसने धूम मचा दिया था. अब रोमांटिक सॉन्ग अंगारों जारी किया गया है, जिसके लिरिक्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे.


पुष्पा 2 का दूसरा सॉन्ग हुआ रिलीज
श्रेया घोषाल की आवाज में गाया ये गाना धमाकेदार है. इसके लीरिक्स रकीब आलम और देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है. हालांकि यह एक ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो नहीं है, गाने के शूट से पहले का बीटीएस है, जिसमें रश्मिका अपनी लाइने याद कर रही हैं और बाद में इसे अल्लू अर्जुन के साथ परफॉर्म कर रही है. उनका श्रीवल्ली अंदाज सभी को दीवाना बना रहा है. ये गाना काफी रोमांटिक होने वाला है और इसमें दोनों स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर आग लगा देगी.

Also Read- Pushpa 2: श्रीवल्ली बन रश्मिका ने चुराया फैंस का दिल, पुष्पा 2 के दूसरे गाने का धांसू टीजर रिलीज

Also Read- Pushpa 2 स्टार अल्लू अर्जुन और राम चरण के लिए क्रेजी हुए फैंस, बेकाबू हुई भीड़ को देख एक्टर्स ने यूं किया रिएक्ट, VIDEO

Also Read- Pushpa 2 की रिलीज से पहले एंजॉय करें अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’, धमाकेदार एक्शन के साथ वीकेंड होगा मजेदार

पुष्पा 2 के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

इसके अलावा, जहां फिल्म के पहले सिंगल, ‘पुष्पा पुष्पा‘ ने यूट्यूब पर 2.26 मिलियन से ज्यादा लाइक्स के साथ छह भाषाओं में 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करके एक रिकॉर्ड बनाया, वहीं दूसरा सिंगल निश्चित रूप से अपना रिकॉर्ड बनाएगा. फिल्मों के संगीत अधिकार टी-सीरीज कंपनी के पास हैं. फैंस रश्मिका और अल्लू की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”अल्लू और रश्मिका को इन फुट-टैपिंग बीट्स पर थिरकते हुए देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”म्यूजिक, केमिस्ट्री और कोरियोग्राफी, सब कुछ टॉप पर है. अब हम 15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर पुष्पा और श्रीवल्ली से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब राज शुरू होगा.”

फिल्म के बारे में
पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी भूमिकाओं को दोहराते नजर आएंगे. फिल्म में इन दोनों के अलावा फहद फासिल, सुनील, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज और जगदीश भी नजर आएंगे. पहले पार्ट की तरह ही इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी सुकुमार के पास है. श्रीकांत वीसा ने उनके साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है. सीक्वल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read- Pushpa 2 Teaser: होश उड़ा देगा ‘पुष्पा’ का ये खतरनाक अंदाज, साड़ी- माथे पर टीका लगाए दिखे अल्लू अर्जुन, टीजर हुआ रिलीज

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel