26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rakhi Sawant Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालिक हैं राखी सावंत, तीसरी शादी अनाउंस कर सबको चौंकाया

Rakhi Sawant Net Worth: राखी सावंत अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उनकी बेबाक अंदाज के फैंस दीवाने हैं. खबर आ रही है एक्ट्रेस तीसरी शादी करने जा रही हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

Rakhi Sawant Net Worth: राखी सावंत आए दिन अपने विवादित बयानों या फिर अपनी बेबाक राय को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले कुछ समय से दुबई में रह रही अभिनेत्री अपनी हालिया पाकिस्तान जर्नी को लेकर खबरों में हैं. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि राखी तीसरी बार शादी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि डोडी खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है. अगर राखी सावंत ने शादी की तो यह उनकी तीसरी शादी होगी.

कितनी है राखी सावंत की नेटवर्थ

लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत की नेटवर्थ 41.65 करोड़ रुपये है. उन्होंने महज 11 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उस समय, अभिनेत्री की सैलरी 50 रुपये हुआ करती थी. वहीं अब अभिनेत्री की मंथली इनकम 50 लाख रुपये के करीब है. राखी सावंत इंस्टाग्राम पर विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी कमाई करती हैं. बिग बॉस 14 में उन्हें एक हफ्ते के लिए 1.5 लाख मिलते थे. डांसर की दुबई में एक डांस अकादमी भी है, जिससे भारी मात्रा में पैसा आता है.

लग्जरी कारों की शौकीन हैं राखी सावंत

राखी सावंत के पास मर्सिडीज-बेंज GLE 350d, BMW X5 जैसी लग्जरी कारें हैं. अभिनेत्री ने 1997 में ‘अग्निचक्र’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और ‘जोरू का गुलाम’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’, और ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ जैसी फिल्मों में कई छोटी भूमिकाएं और डांस नंबर किए. राखी सावंत को पॉपुलैरिटी ‘मोहब्बत है मिर्ची’ और ‘परदेसिया’ में मिली. वह शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- कौन है पाकिस्तान के डोडी खान, जिससे शादी कर रही राखी सावंत, बोली- भारत में रिसेप्शन, स्विट्जरलैंड में हनीमून

यह भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मिलने पाकिस्तान पहुंची राखी सावंत, लाहौर एयरपोर्ट पर आई नजर, बोली- बॉलीवुड छोड़ कर…VIDEO

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel