26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकी पर राम गोपाल वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जवाबी धमकी देना अब….

Ram Gopal Varma On Salman Khan: सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की जबसे मौत हुई है, तबसे पूरा बॉलीवुड सदमें में है. भाईजान की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब राम गोपाल वर्मा ने कहा कि सलमान को बिश्नोई गैंग को जवाबी धमकी देनी चाहिए.

Ram Gopal Varma On Salman Khan: सलमान खान के दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट पर दावा किया है कि उन्होंने सिद्दीकी पर हमला किया था. पोस्ट में लिखा है कि जो भी सलमान की मदद करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अप्रैल में भी सलमान के घर के बाहर गोलियां चलाई गई थी और बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली.

राम गोपाल वर्मा बोले- सलमान खान को बिश्नोई गैंग से लेना चाहिए बदला

निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बाबा सिद्दीकी की मौत और सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, “काश @BeingSalmanKhan भी बिश्नोई को एक सुपर काउंटर धमकी देता अन्यथा, यह टाइगर स्टार की कायरता की तरह लगेगा ..सलमान खान को बिश्नोई की तुलना में अपने फैंस के लिए एक बड़े सुपरहीरों के तौर पर उभरना चाहिए.

लॉरेंस बिश्नोई को लेकर क्या बोले राम गोपाल वर्मा

एक अन्य ट्वीट में, राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “बी गैंग पूरी तरह से अलग संरचना और संचालन के तरीके के साथ एक नए तरह के अंडरवर्ल्ड को बनाने की कोशिश कर रहा है. वह एक सतर्क मानसिकता वाले हिंदू डॉन की तरह प्रतीत होता है. मुंबई माफिया के अन्य गैंगस्टरों के विपरीत, उसे पकड़ा या मुठभेड़ नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह पहले से ही एक उच्च सुरक्षा जेल में है.

सलमान खान की सिक्योरिटी हुई टाइट

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमें में है. सलमान खान की भी सिक्योरिटी को बढ़ा दी गई है. मुंबई में उनके घर के बाहर कई पुलिसकर्मी तैनात हैं. अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभिनेता के फैंस और मीडिया को अब उनकी इमारत के बाहर तस्वीरें क्लिक करने या वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं है.

Also Read– Baba Siddique: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने शाहरुख-सलमान की करवाई दोस्ती, 5 साल की दुश्मनी चुटकी में की खत्म

Also Read- Baba Siddique की मौत से टूटी शिल्पा शेट्टी, नहीं रुक रहे आंसू, गम में डूबे सलमान खान, VIDEO

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel