28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranbir-Alia Wedding Updates: रणबीर-आलिया की शादी का जश्न 13-17 अप्रैल के बीच होगा, जाने लेटेस्ट अपडेट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रहे है. दोनों की शादी का जश्न 13-17 अप्रैल के बीच होगा. दोनों कपल मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची के आउटफिट में नजर आएंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते है. दोनों जल्द ही पूरी जिंदगी के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. अब कपल की शादी को लेकर कई अपडेट्स आ रहे हैं. हालांकि दोनों ने खुद से कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर और आलिया की शादी का जश्न 13 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच में होगा. 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक दोनों के परिवारों में संगीत और मेहंदी समारोह होंगे. वहीं 17 अप्रैल को दोनों की शादी होगी. फैंस इस कपल की शादी के लिए काफी एक्साइटेड है.

पिंकविला के अनुसार, आलिया अपनी शादी के दौरान मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची के आउटफिट में नजर आएंगी. यह भी कहा जा रहा है कि कपल अप्रैल के अंत में अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी देंगे. रणबीर और आलिया चेंबूर में आरके हाउस में ऋषि कपूर और नीतू कपूर की तरह ही शादी करेंगे.

इससे पहले, एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया, “आलिया के नाना एन राजदान नाजुक शारीरिक स्थिति में हैं और उन्होंने आलिया को रणबीर से शादी करते देखने की इच्छा व्यक्त की. मिस्टर राजदान भी रणबीर के काफी शौकीन हो गए हैं और उनसे बहुत प्यार करते हैं.

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर कहा जा रहा था वो राजस्थान के उदयपुर में शादी करेंगे. लेकिन शादी मुंबई के चेंबूर स्थित आरके हाउस में होगी. एक्टर के करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि उनकी बैचलर पार्टी में उनके कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. रिपोर्ट की मानें तो अयान मुखर्जी, आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर इसमें नजर आएंगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट औऱ रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. वहीं, रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की मूवी एनिमल में काम कर रहे हैं. फिल्म में वो रश्मिका मंदाना के साथ काम कर रहे है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel