24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिसंबर में करेंगे शादी? एक्ट्रेस की मां ने किया अब ये खुलासा

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दोनों दिसंबर में शादी कर रहे हैं.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor wedding date: अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी तब से चर्चा में है जब से दोनों सितारे एक साथ आए हैं. काफी लंबे समय से दोनों की शादी की खबरों पर बज बना हुआ है. अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इस साल दोनों दिसंबर महीने में शादी कर सकते हैं. ये जानकर उनके फैंस काफी खुश होंगे.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का इंतजार तो फैंस काफी समय से कर रहे है. रणवीर के परिवार से एक्ट्रेस काफी क्लोज भी हैं और अक्सर दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताते है. अब अंग्रेजी वेबसाइट डेक्न क्रॉनिकल की खबर के अनुसार रणबीर और आलिया इस साल दिसंबर महीने में शादी कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की शूटिंग अगले साल अब करेंगे. जबकि आलिया ने अपने सारे प्रोटेक्ट्स जल्दी खत्म कर लिए है. जिससे एक बार कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि दोनों दिसंबर में शादी कर सकते है.

Also Read: The Big Picture: फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से रणवीर सिंह के रोल को काटने की धमकी दे डाली रोहित शेट्टी ने! ये है वजह

वहीं, रणबीर और आलिया की शादी के बारे में जब एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान से पूछा गया गया तो उन्होंने बॉलीवुड लाइफ को दिए गए इंटरव्यू में इसपर बात की. उन्होंने कहा कि, “मुझे भी नहीं पता कि यह (शादी) कब होगी. मैं भी कुछ जानकारी का इंतजार कर रही हूं.

इससे पहले भी रणबीर और आलिया की शादी की खबरें सामने आई थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये कपल जोधपुर में शादी करेंगे और वेडिंग वेन्यू की तलाश कर रहे थे. उनकी कुछ तसवीरें भी सामने आई थी, जिसमें रणबीर ने स्नीकर्स के साथ मैरून जॉगर्स पहने थे. जबकि आलिया टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में काफी स्टाइलिश लगी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel