27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi के ग्रोथ इंजन पर मोहित हुईं रश्मिका मंधाना, इसलिए की तारीफ

रश्मिका मंदाना ने अटल सेतु के बारे में बात की है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में किया था. उन्होंने कहा कि यह मुंबई के परिवहन नेटवर्क के लिए गेम-चेंजर है. एक्ट्रेस ने पीएम की तारीफ भी की और कहा, 'भारत कहीं नहीं रुक रहा है.'

Animal मूवी की एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास में पीएम का अहम रोल है. एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में मंधाना ने कहा कि Mumbai Trans Harbour Link के बनने से मुंबइकरों के लिए चलना काफी आसान हो गया है. इस लिंक को Atal Setu के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि अटल सेतु बनने से मुंबई का यातायात काफी सुचारु हो गया है. अब लोगों को 2 घंटे के बजाय 20 मिनट लगते हैं.


पीएम मोदी की तारीफ में रश्मिका ने कही ये बात
रश्मिका मंदाना ने कहा कि बीते एक दशक में भारत ने काफी तरक्की की है. इस दौरान हुए इंफ्रा डेवलपमेंट से देश Smart countries में शामिल हो गया है. देश को कई बड़े हाईवे और एक्सप्रेसवे मिले हैं. जिस देश में रोड कनेक्टिविटी अच्छी होती है, वहां तरक्की भी उतनी ही तेजी से होती है. बता दें कि रश्मिका Pushpa 2 : The Rule में काम करने की तैयारी कर रही हैं. इसमें वह Allu Arjun के साथ नजर आएंगी.

Read Also: सलमान खान की फिल्म Sikandar में रश्मिका मंदाना की एंट्री, फैंस बोले- एक और ब्लॉकबस्टर…

भारत कहीं भी पिछड़ेगा नहीं
उन्होंने कहा कि इस तरक्की को देखकर लगता है कि भारत कहीं भी पिछड़ेगा नहीं. बीते 10 साल में हमारी प्रगति बहुत शानदार रही है. हमने बुनियादी ढांचा, रोड कनेक्टिविटी को बेहतर किया है. मुझे लगता है कि अब यह टाइम हमारा है. बता दें कि बीते साल नवंबर में रश्मिका मंधाना Deepfake का शिकार हो गई थीं. उनका एक वीडियो जारी किया गया था. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि मीडिया को लोगों को इस संकट के बारे में एजुकेट करना चाहिए.

Read Also:Pushpa 2: आंखों में काजल, माथे पर सिन्दूर लगाए दिखी श्रीवल्ली, रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel