21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुखार से तप रही थीं Raveena Tandon, बताया कुछ इस तरह शूट हुआ ‘टिप टिप बरसा पानी’

Raveena Tandon- अभिनेत्री रवीना टंडन अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस रह चुकी है. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से कई हिट फिल्में दिये है.

Tip tip Barsa Pani Song: अभिनेत्री रवीना टंडन अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस रह चुकी है. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से कई हिट फिल्में दिये है. उनके ऐसे डांस कई नंबर्स है जो आज भी लोगों की जुबान पर है. उन में से टिप टिप बरसा पानी’ सॉन्ग को आज तक कोई भूला नहीं पाया है. इसमें रवीना टंडन ने अपनी कातिल अदाओं से कई को अपना दिवाना बना दिया था. अब रवीना ने इस पर बड़ा खुलासा किया है.

Also Read: इस एक्टर को Kangana Ranaut ने बताया ओरिजिनल टैलेंट, तारीफ में कही ये बात

एक्ट्रेस ने बताया, ‘गाने की शूटिंग के लिए एक कंस्ट्रक्शन साइट पर चार दिन रुकना पड़ा था. वहां सब जगह पत्थर पड़े हुए थे जिनपर उन्हें डांस करना था. जो पानी रवीना के ऊपर टैंकर से डाला गया वो इतना ठंडा था कि उन्हें तेज बुखार हो गया. इसके अलावा उस दिन उन्हें पीरियड्स भी थे, जिसकी वजह से उन्हें गाना शूट करने में काफी दिक्कत भी हुई.

बता दें कि साल 1994 में रिलीज हुई ‘मोहरा’ फिल्म में ‘टिप टिप बरसा पानी’ था. इस फिल्म में रवीना के साथ अक्षय कुमार थे. इस गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की कमेस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था.

अब इस गाने को अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में एक बार फिर रिक्रिएट किया गया है. इस बार कैटरीना कैफ की मस्ती इस गाने में देखने को मिलेगी. वहीं, सूर्यवंशी फिल्म में इस गाने को रिक्रिएट किया जाएगा. इसे लेकर रवीना अपसेट भी हैं क्योंकि उनका कहना था कि उनसे इस बारे में डिस्कस नहीं किया गया था.

इससे पहले रवीना ने कन्‍नड़ सुपरस्‍टार यश की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि, यश काफी शानदार इंसान हैं. वे सेट पर सभी के साथ बहुत अच्‍छे से पेश आते हैं. उनके साथ शूट करना एक शानदार अनुभव था. कोरोना वायरस और लॉकडाउन होने से पहले मेरा शेड्यूल फरवरी में ही खत्म हो गया था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ केजीएफ की शूटिंग मेरे लिए बेहद खास थी. फिल्‍म में मेरी भूमिका खास है. बस यही कह सकती हूं कि फिल्‍म में दर्शकों को भरपूर संस्‍पेंस देखने को मिलेगा. मुझे खुद पर भरोसा नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसा किरदार निभाया. लेकिन यह अद्भुत और मजेदार भूमिका थी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel