26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamai 2.0 : रवि दुबे को इस सीजन में काम करने के लिए ऑफर हुए इतने करोड़, निया शर्मा भी लीड रोल में…

ravi dubey was offered this whopping amount for jamai 2 0 season 2 nia sharma bold look surprise you latest update bud : रवि दुबे और निया शर्मा की सीरीयल 'जमाई राजा' से दर्शकों का दिल जीता था. दोनों की रोमांटिक केमिस्‍ट्री ने लोगों का खूब दिल जीता. अब एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की ओरिजिनल वेब शो 'जमाई 2.0' में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं.

Jamai 2.0 : रवि दुबे और निया शर्मा की सीरीयल ‘जमाई राजा’ से दर्शकों का दिल जीता था. दोनों की रोमांटिक केमिस्‍ट्री ने लोगों का खूब दिल जीता. अब एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की ओरिजिनल वेब शो ‘जमाई 2.0’ में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. इसमें रवि दुबे और निया शर्मा के अलावा अचिंत कौर लीड रोल में हैं. वहीं इस सीजन के रवि दुबे को मिल रही फीस आपको हैरान करेगी. रवि दुबे की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फ्लोविंग है.

रवि दुबे को ‘जमाई 2.0’ सीजन 2 में अपने किरदार के लिए 2.5 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे. अगर ऐसा है तो वो टीवी के सबसे महंगे स्‍टार्स में शामिल हो गए हैं. इस सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन में निया ने अपनी हॉट अदाओं से भी फैंस का ध्‍यान खींचा था. बताया जा रहा है कि इस सीजन में भी दर्शकों के लिए सरप्राइज है.

बता दें कि, ‘जमाई राजा’ पहली बार एक टीवी शो के रूप में साल 2014 में शुरू हुआ था. शो में रवि दुबे, निया शर्मा और अचिंत कौर ही मुख्य भूमिकाओं में थे. इस शो को दर्शकों का खूब प्‍यार मिला था. फिलहाल रवि दुबे इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. गौरलतब है कि रवि दुबे ने टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता से 2013 में शादी की थी.

पहले सीज़न की बात करें तो रवि दुबे और निया शर्मा के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. जब रवि की पत्नी सरगुन मेहता से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने पति के साथ किसी दूसरी एक्‍ट्रेस के साथ इस तरह के रोमांटिक सींस से जलन होती है, तो उन्होंने स्पॉटब्वॉय से कहा था कि, “बहुत सारे लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं और मैं आपको बता दूं कि मुझे सच में बुरा नहीं लगता.”

Also Read: Varun Dhawan Wedding : इस डिजायनर का आउटफिट पहनेंगे वरुण धवन, जानें अलीबाग के लग्जरी मैंशन हाउस के बारे में जहां होगी शादी

उन्‍होंने आगे कहा था,’ सच ये हैं कि जब रवि ने जमाई राजा 2 किया था, उसमें रवि और निया के बीच कई किसिंग सींस थे. मैंने उस समय रवि से कहा था, ‘एक अच्छा किसर बनो, कल को वो आकर ये न कहे की रवि एक बुरा किसर है. यह उसके और मेरे काम का हिस्सा है, इसलिए हम जलन नहीं कर सकते.’

सरगुन ने कहा था कि,’ मुझे याद है कि शो के निर्माता मुझे फोन कर रहे थे कि रवि कह रहा है कि वो इंटीमेट सीन नहीं करना चाहता. सरगुन प्‍लीज आप समझो कि यह स्क्रीन प्ले का हिस्सा है और मैं हैरान थी. मैंने उनसे कहा कि क्यों? वह क्यों नहीं कर रहा है, मैंने कोई मना वना नहीं किया है, अगर वो मुझसे पूछता तो मैं कह देती कर लो.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel