28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Remembering Mukesh Ji: कभी ट्रेजेडी किंग के नाम से जाने जाते थे, आज भी दिलों पर राज कर रहे हैं मुकेश

मुकेश जी की आवाज का जादू दशकों बाद भी कायम है. उनके गीत आज भी हर उम्र के लोगों के दिलों को छूते हैं. उनके गीतों में जो दर्द और गहराई थी, उसने उन्हें सच्चा 'ट्रेजेडी किंग' बना दिया.

मुकेश: आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों की धड़कन

Remembering Mukesh Ji : मुकेश की आवाज का जादू आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. चाहे वो सड़क किनारे की ऑर्केस्ट्रा हो, भव्य ऑडिटोरियम में स्टेज शो हो, रियलिटी शो हो, या फिर विदेशों में कॉन्सर्ट्स – मुकेश के गीतों का जादू आज भी उतना ही ताज़ा है जितना उनके जीते जी था.

क्यों कहां जाता था ट्रेजेडी किंग

मुकेश की आवाज में ऐसा दर्द और गहराई थी जिसे कोई और गायक शायद ही छू पाया हो. उनकी आवाज में जो सच्चाई और मासूमियत थी, उसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का ‘ट्रेजेडी किंग’ बना दिया. उनके गाए गीत आज भी लोगों के दिलों में वही एहसास जगाते हैं, जैसा उन्होंने अपने समय में किया था.

Remembering Mukesh Ji
Remembering mukesh ji

Also read:Remembering Kalyanji: डॉन की धुन से मुकद्दर का सिकंदर तक, संगीत की दुनिया में अमर हुए कल्याणजी

Also read:Remembering shammi kapoor: एक्टर जिसने एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी मचाई धूम

राज कपूर और मुकेश: एक अनोखा संबंध

हालांकि मुकेश ने सबसे ज्यादा गाने दिलीप कुमार और मनोज कुमार के लिए गाए, लेकिन उनका संबंध राज कपूर से सबसे खास था. राज कपूर ने एक बार कहा था, “मुकेश मेरी रूह हैं. यह कहना इस बात का प्रमाण है कि मुकेश की आवाज राज कपूर के दिल के बहुत करीब थी.

Remembering Mukesh Ji
Remembering mukesh ji

मुकेश की सादगी

मुकेश की सादगी उनके जीवन के हर पहलू में झलकती थी. वे हमेशा साधारण कपड़े पहनते थे और महंगे सामान से दूर रहते थे. यहां तक कि उन्होंने अपनी बेटी द्वारा गिफ्ट किए गए महंगे जूते तक पहनने से मना कर दिया था.

मुकेश का संगीत

मुकेश के कुछ सबसे बड़े हिट्स संगीतकार सलील चौधरी के साथ आए, जिनमें ‘दिल तड़प तड़प के’, ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’, और ‘ये दिन क्या आए’ शामिल हैं. सलील चौधरी का मानना था कि मुकेश ने उनके संगीत को जादुई बना दिया था.

मुकेश जी म्यूजिक इंडस्ट्री के लेजेंड है, जिन्हें आज उनकी पुण्यतिथि पर प्रभात खबर की पूरी टीम दिल से याद करती है और श्रद्धांजली अर्पित करती है, वो अपने म्यूजिक और आवाज की वजह से आज भी हम सब के बीच अमर है.

Also read:Remembering Mohammed Rafi: 30 साल के करियर में गाए 25 हजार से भी ज़्यादा गाने

मुकेश जी को ट्रेजेडी किंग क्यों कहां जाता था?

मुकेश की आवाज में ऐसा दर्द और गहराई थी जिसे कोई और गायक शायद ही छू पाया हो. उनकी आवाज में जो सच्चाई और मासूमियत थी, उसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का ‘ट्रेजेडी किंग’ बना दिया. उनके गाए गीत आज भी लोगों के दिलों में वही एहसास जगाते हैं, जैसा उन्होंने अपने समय में किया था.

Sahil Sharma
Sahil Sharma
Literature enthusiast with go getter persona, Putting my thoughts out there with the tendency that world will read it. Currently writing on the updates of tinsel town Bilbliographic, Enthusiastic, Positive

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel