26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Net Worth: विकास खन्ना, रणवीर बरार, संजीव कपूर और हरपाल सिंह में से कौन हैं सबसे अमीर शेफ, जानें उनकी नेटवर्थ

Net Worth: भारतीय ऑडियंस को कुकिंग शोज देखना काफी ज्यादा पसंद है. सेलिब्रेटी मास्टरशेफ हो या फिर लाफ्टर शेफ्स दर्शकों को इस तरह के कॉन्सेप्ट काफी पसंद आते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे अमीर शेफ कौन है. लिस्ट में विकास खन्ना, रणवीर बरार, संजीव कपूर और हरपाल सिंह सोखी का नाम शामिल है.

Net Worth: भारत के लोगों को खाने का शौक और खाना पकाने की कला काफी अच्छे से आती है. टेलीविजन पर भी अगर कोई कुकिंग शोज ऑनएयर होता है, तो इसे दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं. हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और लाफ्टर शेफ्स काफी पॉपुलर हुए. इसके कॉन्सेप्ट को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया. आज हम आपको बताएंगे कि देश का सबसे अमीर शेफ कौन है. विकास खन्ना, रणवीर बरार, संजीव कपूर और हरपाल सिंह सोखी में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है.

संजीव कपूर की कितनी है नेटवर्थ

संजीव कपूर भारत के सबसे प्रसिद्ध और दिग्गज शेफ में से एक माने जाते हैं और उन्हें इंडस्ट्री में काफी ज्यादा प्यार भी मिलता है. वह कोई भी डिश बना दें, यह तुरंत वायरल हो जाता है. मनीमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 1,165 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

विकास खन्ना की कितनी है नेटवर्थ

विकास खन्ना एक पॉपुलर शेफ हैं, जो हर तरह की डिश बनाते हैं. उनके कई रेस्टोरेंट भी है. सोशल मीडिया पर भी वह काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. विकास मास्टरशेफ इंडिया और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सहित भारत के सबसे बड़े कुकिंग रियलिटी शो में जज के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, विकास खन्ना की कुल संपत्ति 84 करोड़ रुपये से 217 करोड़ रुपये के बीच है.

रणवीर बरार की कितनी है संपत्ति

रणवीर बरार एक पॉपुलर शेफ और रेस्टोरेंट मालिक हैं. अपने टैलेंट के बदौलत उन्होंने कई कुकिंग शोज को जज किया है. जिसमें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शामिल है. डीएनए के अनुसार, बरार प्रति माह लगभग 45 लाख रुपये कमाते हैं और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है.

हरपाल सिंह सोखी के पास है कितनी संपत्ति

प्रसिद्ध शेफ हरपाल सिंह सोखी ने हाल ही में लाफ्टर शेफ इंडिया में अपनी उपस्थिति से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. टर्बन तड़का और सुपर शेफ जैसे अपने सफल कुकिंग शो के लिए जाने जाने वाले हरपाल सिंह सोखी ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत फैन बेस बनाया. जी न्यूज के अनुसार, हरपाल सिंह सोखी की कुल संपत्ति लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें- Superboys of Malegaon OTT Release: हंसी, ड्रामा और देसी तड़का, इस ओटीटी पर रिलीज हुई सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel