26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show : क्या सच में जेनेलिया को पिछले जन्म की बातें याद आती हैं? कपिल शो में रितेश ने किया मजेदार खुलासा

Riteish Deshmukh and Genelia D'Souza in the kapil sharma show : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस वीकेंड बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D'Souza) का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान कपिल और उनके को स्टार मिलकर रितेश औऱ जेनेलिया के साथ खूब मस्ती करते है. वहीं, कपिल बातों ही बातों में दोनों से कई मजेदार सवाल भी पूछ लेते है.

Riteish Deshmukh and Genelia D’Souza in the kapil sharma show : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस वीकेंड बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’Souza) का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान कपिल और उनके को स्टार मिलकर रितेश औऱ जेनेलिया के साथ खूब मस्ती करते है. वहीं, कपिल बातों ही बातों में दोनों से कई मजेदार सवाल भी पूछ लेते है.

कपिल शर्मा ने शो के दौरान जेनेलिया की तेज याददाश्त के बारे में जानना चाहा, जिसमें उन्हें 10 साल पुरानी बात भी याद रहती है. इसका जवाब देते हुए रितेश ने कहा, “नहीं नहीं, यह गलत है! इनको कभी-कभी पिछले जन्म की बात भी याद आती है.” आगे बताते हुए रितेश ने कहा, “कभी-कभी मुझे जेनेलिया को समझाना पड़ता है कि यह घटना हमारे साथ इस जन्म में नहीं, शायद पिछले जन्म में हुई होगी, क्योंकि यह मुझे बिल्कुल याद नहीं है.”

वहीं, जेनेलिया की याददाश्त की तारीफ करते हुए रितेश ने कहा, “हमने साथ में जो पहली फिल्म की थी, ‘तुझे मेरी कसम’, जेनेलिया को अब तक उसके शेड्यूल की डेट्स भी याद हैं.” इस पर अर्चना पूरन सिंह चौंक गई और उन्होंने जानना चाहा कि यह कैसे संभव है? इस बात पर जेनेलिया ने जवाब दिया, “मुझे नहीं पता, लेकिन मेरी याददाश्त ऐसी ही है और मुझे इस पर गर्व होता है.”

Also Read: नवरात्रि पर दुर्गा अवतार में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, फैंस ने तारीफ के साथ कह दी ये बात, VIDEO

वहीं, पिछले हफ्ते कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और साकिब सलीम आए थे. इस दौरान कपिल ने दोनों भाई-बहन से कई मजेदार सवाल पूछे, जिसका जवाब भी काफी दिलचस्प था. वहीं, एक सवाल के जवाब में कॉमेडी किंग खुद फंसते नजर आए. अर्चना पूरन कपिल से पूछती है अब ये बता कि तू क्या गिन्नी की सलवार पहनता है? इस पर कपिल कहते हैं, सच कहूंगा, सलवार तो नहीं पहनी, लेकिन उसकी मैक्सी जरूर ट्राई की है.

गौरतलब है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लॉ‍कडाउन के बाद अपने शो ‘कपिल शर्मा शो’ के साथ वापसी तो कर ली है लेकिन उन्हें सेट पर शूटिंग के दौरान सामने दर्शकों की कमी खल रही है. हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्‍यू में बताया था,’ हम बिना दर्शकों के शूटिंग कर रहे हैं और सेट पर दर्शकों की कमी हमें खलती है. हालांकि अर्चना जी (अर्चना पूरन सिंह) इस कमी को पूरा कर देती हैं. वह और उनकी हंसी सेट पर सौ लोगों के समान है.”

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel