22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सम्मान के साथ शो को अलविदा कह रहे…,’ सीरियल ‘शक्ति’ के खत्म होने पर रुबीना दिलाइक ने इमोशनल होकर कही ये बात

रुबीना दिलाइक का शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की ऑफ एयर हो रहा है. शो को लेकर एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई है. उन्होंने शो को लेकर कहा कि पांच साल से अधिक समय तक इस शो के साथ अपने दर्शकों की सेवा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.

Rubina Dilaik Show Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki: बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) का शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की (Shakti – Astitva Ke Ehsaas Ki) ऑफ एयर हो रहा है. शो के पांच साल बाद खत्म होने को लेकर रुबीना इमोशनल हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर भावुक पोस्ट लिखा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना दिलाइक के शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की को सलमान खान का शो बिग बॉस 15 रिप्लेस करने वाला है. वहीं, रुबीना ने शो के खत्म होने पर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. एक्ट्रेस कहती है, ”डेढ़ साल पहले जब मैंने शो छोड़ दिया था, तब मैं दुविधा में थी. कहानी एक अलग ट्रैक पर चल रही थी और हम इस पर सहमत नहीं हो पा रहे थे कि इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए.

‘भारी मन से शो छोड़ा’

आगे रुबीना ने बताया कि, मैंने भारी मन से शो छोड़ा. जब मैं फिर से इसमें शामिल हुआ, तो मुझे खुशी हुई क्योंकि कहानी अच्छी तरह से सामने आ रही थी. अब, जब शो स्वाभाविक रूप से समाप्त हो रहा है, तो मैं बहुत ही अनोखी चीज़ का हिस्सा बनने के लिए कृतज्ञ हूं. पांच साल से अधिक समय तक इस शो के साथ अपने दर्शकों की सेवा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.

Also Read: 80 लाख की ऑडी से लेकर 2 करोड़ की पोर्शे तक, इन लग्जरी कारों के मालिक हैं सोनू सूद

‘शक्ति बड़े जोश के साथ ऑफ एयर…’

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, इस शो के माध्यम से हमने जिस तरह के मुद्दों को संबोधित किया, वह अद्भुत था. 200 से अधिक लोगों की पूरी कास्ट और क्रू ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और शक्ति बड़े जोश के साथ ऑफ एयर हो रही है. एहसास अलग है; हम सम्मान के साथ शो को अलविदा कह रहे हैं. मुझे शक्ति की बहुत याद आने वाली है.

इस फिल्म में आएगी नजर

गौरतलब है कि रुबीना दिलाइक को शक्ति अस्तित्व के एहसास की से खास पहचान मिली थी. इस शो में वो किन्नर बहू के रोल में थीं. वहीं, एक्ट्रेस के लेटेस्ट प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वो फिल्म ‘अर्ध’ से डेब्यू करने वाली है. इसका डायरेक्शन कंपोजर पलाश मुच्छल कर रहे है. फिल्म में हितेन तेजवानी, कुलभूषण खरबंदा और राजपाल यादव भी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel