23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saath Nibhaana Saathiya 2 : शो में खत्‍म हुआ देवोलीना भट्टाचार्जी का सफर, इस दिन प्रसारित होगा आखिरी एपिसोड, पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

saath nibhaana saathiya 2 gopi aka devoleena bhattacharjee shoot their last episode on this date latest update bigg boss fame actress photoshoot bud : सीरियल 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है और कम ही समय में इसने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. हाल ही में कोकिलाबेन यानी रुपल पटेल के शो छोड़ने की खबरें आई थीं क्‍योंकि उन्‍हें कम ही समय के लिए शो में लाया गया था.

Saath Nibhaana Saathiya 2, Devoleena Bhattacharjee : सीरियल ‘साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है और कम ही समय में इसने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. हाल ही में कोकिलाबेन यानी रुपल पटेल के शो छोड़ने की खबरें आई थीं क्‍योंकि उन्‍हें कम ही समय के लिए शो में लाया गया था. अब देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने भी आखिरी एपिसोड की शूटिंग कर ली है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की लेटेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, शो में देवोलीना का आखिरी एपिसोड 23 नवंबर को प्रसारित होगा, जो अगले सोमवार का है. रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति शाह, वंदना विठलानी और मोहम्मद नाज़िम सहित पूरा मोदी परिवार साथ निभाना साथिया 2 से छोड़ देगा. देवोलीना और ‘साथ निभाना साथिया 2’ में मोदी परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले कई अन्य अभिनेताओं ने 11 नवंबर को ही एपिसोड की शूटिंग कर दी है.

दरअसल शो की कहानी में अभी दो परिवार हैं मोदी और देसाई. मेकर्स को महसूस हुआ कि मोदी परिवार की कहानी देसाई परिवार पर हावी हो रही है. ऐसे में मेकर्स ने फैसला किया कि अब एक ही परिवार का सफर शो में दिखाया जाएगा. ऐसे में मोदी परिवार की कहानी खत्‍म कर दी जाएगी. पहले भी खबरें थी कि सीरियल की कहानी गहना (स्नेहा जैन) के किरदार पर फोकस करेगी.

हाल ही में रुपल ने अपने शो छोड़ने की खबरों को कंफर्म करते हुए एक बातचीत में बताया था कि,’ ‘ मैं कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं लेकिन मैंने एक महीने तक किसी शो में काम नहीं किया. लेकिन जब मुझे ‘साथ निभाना साथिया’ के सीक्वल के लिए संपर्क किया गया तो यह सिर्फ एक महीने के लिए था. और अब जब एक महीना खत्म हो गया है, तो मैं इस शो से बाहर हो रही हूं, जो पहले से तय था.’

Also Read: KBC Play Along : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दे रहा लखपति बनने का मौका, थोड़ी देर में जारी होगी आज के विनर्स की लिस्‍ट

उन्‍होंने बताया था,’ मैंने इस शो में छोटी सी भूमिका के लिए सिर्फ आपके प्‍यार के आभार की वजह से हां किया. मुझे दर्शकोंसे से खासतौर पर इस किरदार और शो के लिए इतना प्यार मिला है कि जब निर्माता मेरे पास इस किरदार को लेकर आए तो यह एक क्रिएटिव कलाकार के रूप में मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी कि मैं इसके लिए हां कहूं.’ रूपल ने आगे यह भी बताया कि वह सेट पर 7 नवंबर को अपने आखिरी दिन की शूटिंग करेंगी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel