22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke: अबीर मिष्‍टी की लवस्‍टोरी का अंत! शो को रिप्‍लेस करेगा ‘साथ निभाना साथिया 2’, ऐसी है चर्चा

saath nibhaana saathiya 2 to replace yeh rishtey hain pyaar ke end of abir mishti love story latest update bud: सीरियल 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) को लेकर फैंस काफी उत्‍साहित हैं. लेकिन इसकी वजह से एक चर्चित सीरियल के बंद होने की खबरें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो 'साथ निभाना साथिया 2' शाहिर शेख और रिया शर्मा के पॉपुलर शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) शो को रिप्लेस कर सकता है.

Saath Nibhaana Saathiya 2: सीरियल ‘साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) को लेकर फैंस काफी उत्‍साहित हैं. लेकिन इसकी वजह से एक चर्चित सीरियल के बंद होने की खबरें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ शाहिर शेख और रिया शर्मा के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) शो को रिप्लेस कर सकता है. यानी अबीर की मिष्‍टी की प्रेम कहानी का अंत होनेवाला है.

बीते दिनों ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ शो को सीरियल अनुपमा के लिए 10 बजे के स्लॉट से हटाकर 9 बजे के स्लॉट में लाया गया था. ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ पिछले साल ही ऑन एयर हुआ था. शुरुआती कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इसकी टीआरपी में गिरावट और पॉपुलैरिटी में कमी देखने को मिल रही है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जल्‍द ही ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ का अंत दिखाया जा सकता है. फिलहाल अभी आखिरी शूटिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘साथ निभाना साथिया 2’ शो में देवोलीना भट्टाचार्जी ही गोपी बहू के रोल में वापसी कर रही हैं, लेकिन लीड कपल की तलाश जारी थी. अब ऐसा कहा जा रहा है कि शो में हर्ष नागर और स्नेहा जैन को साइन कर लिया गया है और वो दोनों लीड रोल में है. वहीं पहले सीजन में कोकिलाबेन के किरदार से मशहूर हुई अभिनेत्री रुपल पटेल भी शो में वापसी करेंगी. जल्‍द ही शो के शुरू होने की तैयारी है.

Also Read: Bigg Boss 14: सोशल डिस्टेंसिग रहेगी जारी… डबल बेड और फिजिकल कांटेक्ट वाले टास्क नहीं होंगे! जानें लेटेस्‍ट अपडेट

बता दें कि साथ निभाना साथिया 2 को तो शुरू होने से पहले ही खूब सुर्खियां मिल गई हैं. जब से रसोड़े में कौन था वायरल हुआ है. शो का एक सीन ‘रसोड़े में कौन था’ पर बना फनी रैप वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. जिसके बाद शो के मेकर्स ने इसका सीजन 2 लाने का फैसला किया.

वहीं, ‘कसौटी जिंदगी के 2′ (Kasautii Zindagii Kay 2)’ शो जल्‍द ही ऑफ एयर होनेवाला है. इसकी एक वजह शो की गिरती टीआरपी है. टीवी पर आखिरी एपिसोड 3 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और करण पटेल (Karan Patel) ने अपना आखिरी एपिसोड शूट कर लिया हैं. ‘कसौटी जिंदगी के 2’ सबसे लंबे समय तक लोकप्रियता और टीआरपी हासिल करने में कामयाब रहा, लेकिन पिछले कुछ समय से आंकड़े प्रभावशाली नहीं है. ऐसे में शो मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel