Salman Khan Educational Qualification: सलमान खान इन-दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर ट्रेंड में है. मूवी ईद के मौके पर 30 मार्च को दुनियाभर के थियेटर्स में दस्तक देगी. मसाला एंटरटेनर में भाईजान जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे. 200 करोड़ के बजट में बनी मूवी अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक मानी जा रही है. आइये जानते हैं एक्टर कितने पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने सिकंदर के लिए कितनी फीस ली.
सिकंदर के लिए सलमान खान ने इतना किया चार्ज
सलमान खान, निश्चित रूप से सिकंदर के सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले सेलिब्रिटी हैं. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर इस मूवी के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. हाल ही में मूवी का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें भाईजान को इंटेंस लुक में दिखाया गया था. वह तीर लिए दुश्मनों का खत्मा कर रहे थे.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
कितने पढ़े-लिखे हैं सलमान खान
सलमान खान ने अपने छोटे भाइयों अरबाज और सोहेल की तरह मुंबई के बांद्रा स्थित सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इससे पहले, उन्होंने कुछ सालों तक ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की थी. बाद में उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन एक्टिंग के चलते उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. बाद में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.
इस शख्स से सीखी थी पेंटिंग
शायद आपको पता न हो कि एक्टर बनने से पहले उन्होंने तीन स्क्रिप्ट लिखी थीं. इसके अलावा, उन्होंने अपनी मां सलमा से पेंटिंग भी सीखी है. एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के अलावा, सलमान खान ने साल 2007 में ‘बीइंग ह्यूमन’ की स्थापना की, जो भारत में बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में सहायता करता है.