24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naatu Naatu सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर खुशी से झूम उठी सामंथा रुथ प्रभु, कहा- गौरव का क्षण

Golden Globe Award 2023: एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटु नाटु' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नावाजा गया है. इस ऐतिहासिक जीत से हिंदी सिनेमा के स्टार्स काफी खुश है. सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, गौरव का श्रण.

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड इस साल एक बार फिर अपनी पुरानी चमक-दमक के साथ लौटा, जहां मशहूर हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. भारत की ओर से फिल्म ‘आरआरआर’ के कलाकार राम चरण, जूनियर एनटीआर और निर्देशक एस.एस. राजामौली ने कार्पेट पर शानदार एंट्री की. कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल ने कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में 80वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह की शुरुआत की.

सेलेब्स ने एतिहासिक जीत को लेकर दी बधाई

वहीं भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ कैटगरी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. इस ऐतिहासिक जीत से हिंदी सिनेमा के स्टार्स काफी खुश है. शाहरुख खान से लेकर सामंथा रुथ प्रभु और आलिया भट्ट से लेकर रश्मिका मंदाना तक कई सेलेब्स ने बधाई दी.

सामंथा रुथ प्रभु ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस जीत का वीडियो शेयर किया और लाल हार्ट इमोजी से टीम को बधाई दी. इधर सामंथा रुथ प्रभु ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”सबसे गर्व का क्षण…#RRRMovie #नाटुनाटु #गोल्डनग्लोब्स2023”. रश्मिका मंदाना ने टीम को चीयर किया और लिखा, “आपने ऐसा किया आरआरआर आपके लिए बहुत गर्व और खुशी है @mmkeeravaani सर @ssrajamouli @ tarak9999 @AlwaysRamCharan … (फायर इमोजीस)”.


‘नाटु-नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने कही ये बात

‘नाटु-नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इस अवॉर्ड के मिलने से काफी खुश हूं, कबी सोचा नहीं था, ऐसा भी होगा. मैं बस भगवान का शुक्रियादा कर सकता हूं, कि हमलोग की मेहनत रंग लाई. आज मेरा कॉन्फिडेंस कई गुना बढ़ गया है. प्रेम रक्षित ने आगे कहा, साउथ के दो बड़े सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ काम करना काफी अच्छा था. दोनों साथ थे, तो मैंने सोचा कि इनसे कुछ अलग स्टेप्स करवाया जाए. नाटु-नाटु को कोरियोग्राफ करने में करीब दो महीने का समय लग गया. मैंने स्टार्स के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. दोनों की एनर्जी मैच होनी बहुत जरूरी थी, इसके लिए हमने दिन-रात मेहनत की और रिहर्सल रखा.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel