27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना एंथम पर Sapna Choudhary ने किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO

Sapna Choudhary का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना वीमेट के कोरोना एंथम पर डांस करती नजर आ रही है. उनका यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

हरियाणवी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सपना के हर जगह भारी तादाद में फैंस हैं. हाल ही में सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना वीमेट के कोरोना एंथम (Corona Anthem) पर डांस करती नजर आ रही है. उनका यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Also Read: Lockdown के बीच Sapna Choudhary का नया गाना रिलीज, देखें ‘गजबन छोरी’ का धमाकेदार VIDEO

सपना चौधरी ने VMate Corona Anthem पर भी अपनी प्रतिभा को दर्शाया और उसका वीडियो भी ऐप पर शेयर किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल पर भी VMate Corona Anthem को शेयर किया. इस एंथम के बोल हैं, ‘इंडिया की जीत, कोरोना की हार, गो कोरोना, कोरोना गो गो… इंडिया से तू अब दूर हो.’ इस एंथम को अद्वैत नेमलेकर ने कंपोज किया और गाया है.

View this post on Instagram

@itssapnachoudhary breaks into the #VMateCoronaAnthem Dance and taking India's spirit to fight against Corona higher. #IndiaFightsCorona #VMateCoronaUpdates #Corona #Lockdown #21DaysLockdownchallenge #StayHome #StaySafe #socialdistancing #Quarantine #India #Fightcorona #Dancemoves #sapnachoudhary #CoronaAnthem .

A post shared by VMate Video Official Ins (@vmateindiaofficial) on

बता दें कि सपना चौधरी #VMateAsliHolibaaz अभियान का भी हिस्सा थीं. अभियान के हिस्से के रूप में सपना ने एक संगीत वीडियो में प्रदर्शन किया था.

गौरतलब है कि VMate Corona Anthem संदेश देता है कि भारत इस वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में विजेता बनेगा. यह लोगों को बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने और ‘नमस्ते’ अभिवादन का पालन करने का आग्रह करता है और इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का समर्थन करता है.

इससे पहले सपना का नया गाना ‘गजबन छोरी’ रिलीज हुआ था. इस नये वीडियो सॉन्ग गजबन छोरी को पी एंड एम मूवीज के म्यूजिक लेबल पर लांच किया गया है. इस गाने के एमडी देसी रॉक और सपना चौधरी ने गाया है. सपना के इस नये वीडियो सॉन्ग के निर्माता पवन चावला हैं और संगीत लक्ष्य ने दिया है. वहीं, अपने गानों में अक्सर देसी लुक में नजर आने वाली सपना इस गाने में बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं. सपना इस गाने में काफी मॉर्डन लुक में नजर आई हैं.

गाने की शुरुआत होती है सपना के इंट्रोडक्शन के साथ. इसके बाद एमडी, सपना को देखता हैं और देखते ही दिल हार बैठता है. गाने के बोल है ‘मेरे दिल पर लिख दिया नाम गजबन छोरी ने, मेरी बहू बना दे राम रे गजबन छोरी ने’. जैसे गाने के बोल हैं गाना भी बिल्कुल वैसा ही फिल्माया गया है. एमडी सपना के प्यार में पागल हो जातें और उन्हें हर तरह से इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं. आखिर में सपना मान जाती हैं और एमडी को हां करत देती हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel