26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seema Haider: कपिल शर्मा शो और बिग बॉस 17 में भाग लेने पर सीमा हैदर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी भी शो में…

सोशल मीडिया पर खबरें थी कि पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर, सलमान खान के शो बिग बॉस और कपिल शर्मा शो में दिखेंगी. हालांकि अब इसपर सीमा ने चुप्पी तोड़ी और सच्चाई बताई है.

कपिल शर्मा शो और बिग बॉस छोटे पर्दे के पॉपुलर शो हैं. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर नजर आएगी. इस खबर के वायरल होने के बाद ये खबर इंटरनेट पर उड़ने लगी कि सीमा को कपिल शर्मा शो का ऑफर आया है. लेकिन उन्होंने फिलहाल मना कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद सीमा हैदर ने दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके पति सचिन मीना को द कपिल शर्मा शो में हिस्सा लेने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.

कपिल शर्मा या बिग बॉस में नजर आएंगी सीमा हैदर?

सीमा हैदर ने कहा कि फिलहाल कपिल शर्मा शो और बिग बॉस 17 में किसी भी शो में भाग लेने की कोई योजना नहीं है. सीमा ने कहा कि जब भी ऐसा कोई प्लान होगा तो मैं आप सब को जरूर बताऊंगी. सीमा के इस बयान के बाद उनके वकील एपी सिंह ने भी वीडियो के जरिए बयान दिया. कानूनी तौर पर सीमा के लिए किसी भी शो में हिस्सा लेना उचित नहीं होगा. सीमा के वकील ने कहा कि अभी जांच चल रही है. सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच चल रही है.

सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर, सचिन मीना के साथ अपने सीमा पार रोमांस के कारण सुर्खियों में हैं. खबर थी कि सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पर ‘कराची टू नोएडा’ नाम से एक बॉलीवुड फिल्म बनाई जाएगी. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया था. अमित जानी ने फिल्म के थीम सॉन्ग शीर्षक के साथ ‘कराची टू नोएडा’ का पहला पोस्टर साझा किया था. भरत सिंह द्वारा निर्देशित ‘कराची टू नोएडा’ में सृष्टि बंसल कायरा नेगी, मिशा नेगी, सुशांत राणा, दास, अमन और संदेश भी हैं. फिल्म में फरहीन फलक सीमा हैदर की मुख्य भूमिका निभाएंगी.

पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई थी सीमा हैदर

गौरतलब है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर जुलाई 2023 से तब से सुर्खियों में हैं, जब वह अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार करके भारत पहुंची थीं. मीडिया को कई बार दिए गए सीमा के बयान के अनुसार, वह PUBG खेलते समय सचिन से मिली और दोनों में प्यार हो गया.

Also Read: Amitabh Bachchan: फैन ने किया अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लेकर ऐसा कमेंट, रिएक्ट करने को मजबूर हो गए बिग बी

बिग बॉस 17

यह रियलिटी शो अपने सत्रहवें सीज़न को चिह्नित करेगा, इसका प्रीमियर अगले महीने होगा. यह ब्रिटिश टीवी शो बिग ब्रदर का हिंदी रीमेक है और पहली बार 2006 में प्रसारित हुआ था. सोलह सीज़न के बाद, यह शो अकेले भारत में छह भाषाओं में बनाया गया है. इनमें मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली और मलयालम शामिल हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 पिछले हफ्ते तब संपन्न हुआ, जब बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले आयोजित किया और यूट्यूब एल्विश यादव को विजेता घोषित किया. फिनाले एपिसोड ने डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 72 लाख की दर्शक संख्या हासिल की. कुल 23 लाख दर्शकों ने ग्रैंड फिनाले का पूरा लाइव प्रसारण देखा. सलमान खान एक दशक से भी ज्यादा समय से बिग बॉस के होस्ट हैं. इसकी शुरुआत होस्ट के रूप में अरशद वारसी के साथ हुई और जल्द ही शिल्पा शेट्टी ने दूसरे सीज़न के लिए होस्ट के रूप में कार्यभार संभाला. यहां तक ​​कि सलमान खान के शामिल होने से पहले अमिताभ बच्चन ने तीसरे सीज़न के लिए कदम रखा.

Also Read: Ramayan:बॉलीवुड की सारी हसीनाओं पर भारी पड़ी ये साउथ एक्ट्रेस,नितेश तिवारी की रामायण में बनेंगी सीता!जानें नाम

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel